January 16, 2026 4:19 pm

Search
Close this search box.

स्कूल ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़ अब एम.एल. मेहता स्कूल ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़

👤 Mewar Express News
December 16, 2025

उदयपुर। पब्लिक सर्विस, सोशल डेवलपमेंट, इंस्टीट्यूशनल लीडरशिप में एम.एल. मेहता के बहुत बड़े योगदान और आईआईएचएमआर की ग्रोथ में उनकी अहम भूमिका को देखते हुए, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट ने अपनी 33वीं मीटिंग में अपने स्कूल ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़ का नाम बदलकर एम.एल. मेहता स्कूल ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़ करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी। यूनिवर्सिटी ने अपने स्कूल ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़ का नाम “एम.एल. मेहता स्कूल ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़” रखकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी ने बताया कि स्कूल ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़ का नाम “एम.एल. मेहता स्कूल ऑफ़ डेवलपमेंट स्टडीज़ रखकर एम.एल. मेहता जी के जीवन और काम के लिए हमारे गहरे सम्मान को दिखाता है। यह उनके मूल्यों को आगे बढ़ाने के हमारे कमिटमेंट को दिखाता है – समाज की सेवा, सबूतों पर आधारित विकास, नैतिक शासन और राष्ट्र निर्माण के लिए अटूट समर्पण। उनकी विरासत हमारे स्टूडेंट्स, स्कॉलर्स और फैकल्टी को ऐसे इंस्टीट्यूशन और सिस्टम बनाने के लिए प्रेरित करती रहेगी जो ईमानदारी, दया और इनोवेशन के साथ समाज की सेवा करें। एम.एल. मेहता, इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च (आईआईएचएमआर) के फाउंडिंग मेंबर्स में से एक और इसके पूर्व ट्रस्टी सेक्रेटरी के तौर पर, इंस्टीट्यूशन के विज़न, मूल्यों और स्ट्रेटेजिक सोच को आकार देने में अहम भूमिका निभाई।

एक आईएएस ऑफिसर के तौर पर एम. एल. मेहता का शानदार करियर, जो राजस्थान सरकार के चीफ सेक्रेटरी के तौर पर उनके कार्यकाल तक पहुंचा, ईमानदारी, विज़न और पब्लिक वेलफेयर के प्रति कमिटमेंट की एक मिसाल है। उनके बदलाव लाने वाले कामों ने राज्य के संस्थानों को मज़बूत करने से लेकर राजस्थान मिशन ऑन लाइवलीहुड जैसे आजीविका से जुड़े कामों को आगे बढ़ाने तक—पूरे राजस्थान और उसके बाहर गवर्नेंस और सबको साथ लेकर चलने वाले विकास पर गहरा असर डाला है। उनके कामों ने अनगिनत लोगों की ज़िंदगी को बेहतर बनाया है और देश की विकास की सोच को आकार देना जारी रखा है।

You May Also Like👇