December 1, 2025 6:27 am

Search
Close this search box.

12 नवंबर को अमित कुमार और मुक्तिका उदयपुर में सजाएंगे संगीत की शाम

👤 Meena Bapna
November 10, 2025

उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में 12 नवंबर को ‘ये शाम मस्तानी’ कार्यक्रम के तहत स्व. किशोर कुमार के पुत्र अमित कुमार और पोती मुक्तिका गांगुली इंदिरा एंटरप्राइज, कश्ती फाउंडेशन और अल्टीमेट सॉल ऑफ म्यूजिक (USM) ग्रुप के सहयोग से भारतीय लोक कला मंडल में होने वाले लाइव इन कंसर्ट में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। यह आयोजन शहरवासियों को संगीत के प्रेम से जोड़ने के लिए किया जा रहा है और इसे लेकर उदयपुर के संगीत प्रेमियों में खासा उत्साह है। कश्ती फाउंडेशन की फाउंडर श्रद्धा मुर्डिया ने बताया कि प्रवेश आमंत्रण पत्र के माध्यम से निशुल्क होगा।

यह विशेष संगीत संध्या डॉ. अजय मुर्डिया के 73वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित की जा रही है। आयोजन की रूपरेखा अल्टीमेट सॉल ऑफ म्यूजिक (USM) ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से तैयार की गई है।

कपिल पालीवाल ने बताया कि ‘ये शाम मस्तानी’ कार्यक्रम की एक और खासियत यह है कि इसमें ख्यात कलाकारों के साथ-साथ उदयपुर की स्थानीय प्रतिभाओं को भी अपनी कला दिखाने का मौका मिलेगा।

गा।

You May Also Like👇