December 9, 2025 7:05 pm

Search
Close this search box.

रेजिस्टेंट हाइपरटेंशन के मरीजों के लिए पारस में एडवांस्ड इलाज

👤 Mewar Express News
December 6, 2025

उदयपुर। पारस हेल्थ उदयपुर की रीनल डेनर्वेशन (RDN) प्रक्रिया से इलाज उन मरीजों के लिए उपयोगी है जिनका ब्लड प्रेशर कई दवाइयाँ लेने के बावजूद भी नियंत्रित नहीं होता। इस प्रक्रिया को कार्डियोलॉजी विभाग के डायरेक्टर और HOD डॉ. अमित खंडेलवाल ने संचालित किया, जिसमें डॉ. नितिन कौशिक और डॉ. जयेश खंडेलवाल ने सहयोग दिया।

रेजिस्टेंट हाइपरटेंशन के लिए नया विकल्प :

RDN एक मिनिमली इनवेसिव तकनीक है जिसमें कैथेटर के जरिए रीनल आर्टरी के आसपास की नसों तक रेडियोफ्रीक्वेंसी ऊर्जा पहुँचाई जाती है। ये नसें लगातार ब्लड प्रेशर को ऊँचा बनाए रखती हैं। इस प्रक्रिया से उन मरीजों को फायदा मिलता है जिन पर दवाओं का असर नहीं होता। इलाज में 45 से 60 मिनट का समय लगता है और मरीज आमतौर पर उसी दिन या अगले दिन डिस्चार्ज हो जाते हैं।

स्थानीय स्तर पर एडवांस्ड इलाज की सुविधा :

पारस हेल्थ उदयपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. प्रसून कुमार ने बताया कि अब मरीजों को एडवांस्ड ब्लड प्रेशर इलाज के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। हॉस्पिटल ने सुरक्षित और सटीक तरीके से इस प्रक्रिया को शुरू किया है। इससे उदयपुर में कार्डियक टेक्नोलॉजी और सेवाएँ और मजबूत होंगी और कठिन हृदय रोगों के इलाज में मरीजों को बेहतर विकल्प मिलेगा।

You May Also Like👇