December 11, 2025 9:22 am

Search
Close this search box.

पारस हेल्थ ने ऑर्थोपेडिक्स सेवाओं का किया विस्तार किया

👤 Mewar Express News
December 9, 2025

उदयपुर। पारस हेल्थ उदयपुर ने अपने ऑर्थोपेडिक्स विभाग के विस्तार के तहत एडवांस्ड, प्रोटोकॉल ड्रिवन मस्कुलोस्केलेटल केयर उपलब्ध कराना है। विभाग अब डॉ. सी. के. आमेटा के नेतृत्व में कार्य करेगा।

यह विस्तार पारस हेल्थ की स्पेशलिटी केयर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके तहत अस्पताल ने ऑर्थोपेडिक इलाज को अधिक स्ट्रक्चर्ड, मल्टीडिसिप्लिनरी और टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड मॉडल पर पुनर्संगठित किया है। डॉ. आमेटा के नेतृत्व में मौजूदा सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है, सेवाओं की क्षमता बढ़ाई जा रही है और रूटीन से लेकर जटिल ऑर्थोपेडिक मामलों तक के इलाज को अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है।

विभाग में डॉ. राहुल खन्ना, डॉ. आशीष सिंघल सहित अनुभवी विशेषज्ञों की टीम निरंतर सेवाएं दे रही है, जिससे जॉइंट रिप्लेसमेंट, ट्रॉमा मैनेजमेंट, आर्थोस्कोपी, स्पोर्ट्स इंजरी केयर और स्पाइन सर्जरी जैसी सुविधाएं और मानकीकृत हो रही हैं।

35 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ डायरेक्टर एवं HOD के रूप में नियुक्त डॉ. सी. के. आमेटा ने कहा: “इस विस्तार से हम ऑर्थोपेडिक केयर को अधिक परिणाम-केंद्रित और एकरूप बनाकर पुनर्परिभाषित कर पाएंगे। हमारा लक्ष्य है कि डायग्नोसिस से लेकर रिहैबिलिटेशन तक मरीज की संपूर्ण यात्रा को बेहतर बनाया जाए। इससे सर्जिकल सटीकता, कम रिकवरी टाइम और आरामदायक उपचार अनुभव प्रदान किया जा सकेगा। पारस उदयपुर को राजस्थान में ऑर्थोपेडिक्स के लिए एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाना हमारा उद्देश्य है, ताकि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक किसी को भी पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक, हैंड एंकल-फुट सर्जरी या पॉलीट्रॉमा के लिए बाहर न जाना पड़े।”

पारस नेटवर्क ने हाल ही में 1,500 रोबोटिक सर्जरी का महत्वपूर्ण माइलस्टोन हासिल किया है, जिससे एडवांस्ड सर्जिकल प्लानिंग और प्रिसिजन-ड्रिवन ऑर्थोपेडिक इंटरवेंशन के प्रति उसकी प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है।

स्पोर्ट्स इंजरी एवं आर्थोस्कोपी विशेषज्ञ डॉ. राहुल खन्ना ने कहा: “इस प्रकार की बड़ी और सुव्यवस्थित टीम का हिस्सा बनने से हम अधिक मरीजों को एविडेंस-बेस्ड और वर्ल्ड-क्लास ऑर्थोपेडिक केयर प्रदान कर पाते हैं।”

रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉ. आशीष सिंघल ने कहा: “यह विस्तार पारस हेल्थ की मरीज केंद्रित ऑर्थोपेडिक इकोसिस्टम और उन्नत रोबोटिक रिप्लेसमेंट तकनीक को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम बेहतर फंक्शनल परिणाम और पोस्ट-ऑपरेटिव सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।”

फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. प्रसून कुमार ने कहा: “ऑर्थोपेडिक्स विभाग को मजबूत करना विश्वसनीय और उन्नत स्पेशलिटी केयर उपलब्ध कराने के हमारे मिशन के अनुरूप है। डॉ. आमेटा के नेतृत्व और टीम की विशेषज्ञता के साथ हम इस क्षेत्र में नए बेंचमार्क स्थापित करने के लिए आश्वस्त हैं।

You May Also Like👇