October 7, 2025 9:37 am

Search
Close this search box.

नेशनल आर्टिस्ट्स चैम्पियनशिप में उदयपुर का परचम, जीते तीन बड़े खिताब

👉 कमलेश सेन प्रतिष्ठित "दादा नंदकिशोर वर्मा सम्मान" से सम्मानित
👤 Mewar Express News
September 23, 2025

उदयपुर। मध्य प्रदेश के इंदौर में हाल ही में संपन्न हुई ‘नेशनल आर्टिस्ट्स चैम्पियनशिप 2025’ में उदयपुर के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। शहर के सेन बंधुओं ने इस राष्ट्रीय मंच पर तीन प्रतिष्ठित खिताब जीतकर मेवाड़ का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता की बार्बरिंग श्रेणी में भूपेश सेन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि देव सेन ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त, सौंदर्य उद्योग में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए कमलेश सेन को प्रतिष्ठित “दादा नंदकिशोर वर्मा सम्मान” से सम्मानित किया गया।

यह दो दिवसीय भव्य आयोजन अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी एजुकेटर उन्नति सिंह द्वारा कला और कलाकारों को समर्पित एक मंच के रूप में आयोजित किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य देश भर की उभरती प्रतिभाओं को सशक्त बनाना था। इस चैम्पियनशिप में बार्बरिंग, हेयर कलर, कट एंड स्टाइल, नेल आर्ट, स्किन केयर, और मेकअप जैसी छह प्रमुख श्रेणियों में कलाकारों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम केवल एक प्रतियोगिता तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इसमें स्टेज प्रेजेंटेशन, हेयर शो और रैम्प वॉक का भी शानदार संगम देखने को मिला, जो सौंदर्य उद्योग की विरासत और नवाचार को एक साथ प्रस्तुत कर रहा था।

इस राष्ट्रीय आयोजन में देश के कोने-कोने से आए कलाकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में भास्कर और झलक द्वारा प्रस्तुत हेयर शो, सीमा वी जेराजानी का अवांट गार्ड हेयर शो और “देवलोकः देव अवतरण” जैसी प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। विभिन्न श्रेणियों में भूपेश सेन (बार्बरिंग), रेनू यादव (स्किन), सनी जैस (मेकअप), और मनीष सरवान (नेल्स) जैसे कलाकारों को विजेता घोषित किया गया। यह चैम्पियनशिप देश की कलात्मक विरासत को सम्मान देने और अगली पीढ़ी के कलाकारों को प्रेरित करने के अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल रही।

You May Also Like👇