उदयपुर। गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, गीतांजलि यूनिवर्सिटी में 25 सितम्बर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जागरूकता रैली से हुई, जिसके बाद छात्रों ने दवाओं के सुरक्षित उपयोग और फार्मासिस्ट की भूमिका पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. राकेश व्यास, MedNext Pharma के प्रबंध निदेशक अनिल के. व्यास और संस्थान के प्राचार्य डॉ. एम.एस. राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वाइस चांसलर व प्रबंध निदेशक ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। प्राचार्य डॉ. राठौर ने फार्माकोविजिलेंस और एडवर्स ड्रग रिएक्शन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. चेतन मालवीय, डॉ. अराध्य उपाध्याय और डॉ. आफ़ताब आलम ने किया, जबकि स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर आशय, संदीप, उदय, चार्वी, संजना, मुमोक्ष और हेमेंद्र ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर गीतांजलि ग्रुप के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं वाइस प्रेसिडेंट ने कॉलेज और हॉस्पिटल के सभी फार्मासिस्टों को बधाई संदेश भी प्रेषित किया।