उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिषेक कुमार ने एआईआईएमएस ऋषिकेश में आयोजित कार्यशाला में हिस्सा लेते हुए “भारत में बच्चों में ठिगनेपन (Stunting) की कमी के कारण” विषय पर अपने राष्ट्रीय शोध के प्रमुख निष्कर्ष प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री समेत राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय विशेषज्ञ उपस्थित थे। डॉ. कुमार इस शोध परियोजना में सह-अन्वेषक रहे और उन्होंने उस राष्ट्रीय टीम में भी योगदान दिया, जिसकी रिपोर्ट बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस काउंसिल (BIRAC), भारत सरकार द्वारा प्रकाशित की गई।