November 10, 2025 1:23 am

Search
Close this search box.

पारस हेल्थ में केंसर इलाज हेतु नया रेडिएशन सेंटर लांच 

👤 Meena Bapna
October 29, 2025

उदयपुर। रेडिएशन थेरेपी सेंटर में लेटेस्ट हैल्सियन तकनीक से लैस अत्याधुनिक मशीन पारस हेल्थ उदयपुर में लगाई गई। हॉस्पिटल ने कैंसर इलाज से सम्बंधित सेवाओं का विस्तार किया और आधुनिक आंकोलॉजी डिपार्टमेंट और एक नया रेडिएशन थेरेपी सेंटर शुरू किया है। इससे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, एक्सपर्ट डॉक्टर्स और दयाभाव वाली देखभाल उदयपुर या नज़दीकी जगहों के मरीजों को मिल सकेगी।

नया रेडिएशन थेरेपी सेंटर लेटेस्ट हैल्सियन तकनीक से लैस है। यह तकनीक कैंसर मरीजों के लिए सटीक, इमेज-गाइडेड रेडिएशन इलाज प्रदान करती है। यह एडवांस्ड सिस्टम शरीर के केवल कैंसर से प्रभावित क्षेत्रों को टारगेट करती है और स्वस्थ अंगों की रक्षा करती है। इस वजह से इलाज ज्यादा सुरक्षित, तेज़ और सटीक हो जाता है। यह पहल उदयपुर के कैंसर देखभाल ढांचे को मज़बूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस सेंटर को 24×7 इमरजेंसी सेवाएँ, एक समर्पित कीमोथेरेपी यूनिट और हाइली क्वालिफाइड ऑन्कोलॉजी एक्सपर्ट्स की एक टीम द्वारा चलाया जाता है।

पारस हेल्थ उदयपुर की एक्सपर्ट ऑन्कोलॉजी टीम में डॉ. मनोज महाजन (डॉयरेक्टर मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. कीर्ति शिवहरे (कंसल्टेंट – रेडिएशन ऑन्कोलॉजी), और डॉ. सौरभ शर्मा (कंसल्टेंट -सर्जिकल ऑन्कोलॉजी) शामिल हैं।

इन नयी सेवाओ के विस्तार पर चर्चा करते हुए मेडिकल आंकोलॉजी के डायरेक्टर मनोज महाजन ने कहा, “हमारे नए ऑन्कोलॉजी और रेडिएशन सेंटर का शुभारंभ पारस हेल्थ के उस दृष्टिकोण को दर्शाता है जिसके तहत एडवांस्ड, तकनीक वाली और करुणामयी देखभाल सभी के लिए उपलब्ध कराई जाती है। इन नए सेंटर्स के साथ हमारा लक्ष्य सेवा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाना है और यह सुनिश्चित करना है कि मरीजों को एडवांस्ड कैंसर इलाज के लिए अब मेट्रो शहरों में न जाना पड़े। हमारा ध्यान इलाज के हर चरण में सटीकत्ता, सुरक्षा और सहानुभूति पर केंद्रित है।”

अपने विचार साझा करते हुए पारस हेल्थ उदयपुर के फैसिलिटी डॉयरेक्टर डॉ प्रसून कुमार ने बताया, “इन नए सेंटर्स का उद्घाटन होने से पारस हेल्थ उदयपुर अब एक ही छत के नीचे सम्पूर्ण कैंसर से सम्बंधित देखभाल प्रदान करने में सक्षम होगा। जल्दी डायग्नोसिस से लेकर एडवांस्ड रेडियोथेरेपी और होलिस्टिक इलाज तक हम सबसे उच्चतम स्टैण्डर्ड की मेडिकल सुविधा व्यक्तिगत और दयाभाव के साथ प्रदान करने के लिए काम करते है। यह विस्तार हमें अपने इलाज के रिजल्ट को बेहतर बनाने, मरीज की सुविधा बढ़ाने और इस क्षेत्र में सम्पूर्ण देखभाल की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है।”

ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, रेडिएशन थेरेपी और ब्लड कैंसर केयर सहित कई तरह की सेवाएँ प्रदान करता है। यह हर मरीज़ के लिए पर्सनालाइज्ड (व्यक्तिगत) और सटीक इलाज प्रदान करने के लिए MRI/PET-आधारित रेडिएशन प्लानिंग और CBCT सत्यापन प्रणालियों जैसे एडवांस्ड इमेजिंग उपकरणों का भी उपयोग करता है।

You May Also Like👇