उदयपुर । मनोरंजन और शॉपिंग डेस्टिनेशन, अर्बन स्क्वायर मॉल में अक्टूबर महीने भर चले भव्य त्योहारी आयोजनों ने पूरे शहर को रोशन कर दिया। पूरे महीने मॉल में पारंपरिक, सांस्कृतिक और आधुनिक रंगों से सजी कई प्रस्तुतियों, लाइव परफॉर्मेंस और थीम्ड इवेंट्स का आयोजन हुआ, जिसमें 10,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। इन आयोजनों ने गुजराती, राजस्थानी और आधुनिक त्योहारों की झलक को एक साथ समेटते हुए परंपरा, उत्सव और एकता की भावना का उत्सव मनाया।
उत्सवों की शुरुआत 2 अक्टूबर को डांडिया रास से हुई, जिसमें 1500 से अधिक प्रतिभागी पारंपरिक गुजराती परिधानों में सजे हुए डांस करते नजर आए। इसके बाद करवाचौथ मेहंदी और म्यूजिकल ईवनिंग्स का आयोजन किया गया, जिसने भारतीय परंपराओं की खूबसूरती और उल्लास को उजागर किया। इसके बाद मॉल राजस्थानी दिवाली उत्सव में बदल गया, जिसमें 6,000 से अधिक ग्राहकों और पर्यटकों ने लोककला और संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियों का आनंद लिया। इस दौरान भवई डांस, चरी डांस और कठपुतली शो, रागांश बॉलीवुड बैंड, घूमर डांस और सूफी बैंड जैसी शानदार प्रस्तुतियां हुईं। भूमिका एंटरप्राइजेज की सीईओ, नंदिनी तनेजा ने कहा – अर्बन स्क्वायर मॉल में हमारा उद्देश्य हमेशा से ऐसा अनुभव बनाना रहा है जो लोगों के दिल से जुड़ सके। इस बार हमने भारत की सांस्कृतिक समृद्धि को आधुनिक मनोरंजन के साथ जोड़ा, ताकि उदयपुर के लोगों और पर्यटकों को एक साथ जश्न मनाने का अवसर मिल सके।






