उदयपुर। शिक्षा संस्थान फिजिक्सवाला (PW) ने राजस्थान सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों को राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS), फाउंडेशन, तथा इंजीनियरिंग (JEE)/मेडिकल (NEET) प्रवेश परीक्षाओं की मुफ्त तैयारी प्रदान करना है। यह पहल विशेष रूप से ग्रामीण और वंचित पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शैक्षिक तैयारी का अवसर देने पर केंद्रित है, जिससे शिक्षा तक उनकी पहुँच में समानता सुनिश्चित हो सके।
इस सहयोग के तहत, फिजिक्सवाला (PW) आगामी दो वर्षों में लगभग 300 करोड़ रुपये मूल्य का डिजिटल शैक्षिक सहयोग उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा, जिसका कोई भी वित्तीय भार राज्य सरकार या छात्रों पर नहीं पड़ेगा। यह पहल मुख्य रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBVs), स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट मॉडल स्कूल (SVGMs), और सरकारी विज्ञान विद्यालयों के छात्रों के लिए लक्षित है। यह सहयोग सुनिश्चित करेगा कि सामाजिक रूप से वंचित समुदायों के मेधावी छात्र भी बिना किसी आर्थिक बाधा के प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।
इस साझेदारी पर बात करते हुए अनुपमा जोरवाल, स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर – समग्र शिक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्थान ने कहा, “राजस्थान सरकार राज्य के प्रत्येक छात्र के लिए मजबूत शैक्षणिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, विशेषकर ग्रामीण और सामाजिक रूप से वंचित समुदायों के विद्यार्थियों के लिए। फिजिक्सवाला (PW) के साथ यह साझेदारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और उच्च शिक्षा तक समान पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” यह एमओयू राजस्थान में शैक्षिक अवसरों के विस्तार और छात्रों के भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ी छलांग है।






