December 9, 2025 7:03 pm

Search
Close this search box.

खेलो इंडिया गेम्स में शानदार मेहमाननवाज़ी से एथलीट्स खुश

👤 Mewar Express News
December 4, 2025

उदयपुर। उदयपुर में हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में एथलीट्स ने ठहरने, खाने और आने-जाने की बेहतरीन व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की। उनका कहना है कि इन सुविधाओं ने उन्हें खेल पर पूरा ध्यान लगाने में मदद की। इन सभी इंतज़ामों की जिम्मेदारी टोटल हॉलीडेज़ ने संभाली, जो ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सेवाओं का बड़ा नाम है।

800 से ज्यादा एथलीट्स और उनके सपोर्ट स्टाफ को शहर के प्रमुख होटलों में आरामदायक स्टे दिया गया। एथलीट्स ने साफ-सुथरे कमरों, शांत माहौल और अच्छी सेवा को अपने आराम और रिकवरी के लिए बेहद जरूरी बताया। वंशिका महंत ने कहा कि भोजन, होटल और ट्रांसपोर्ट की शानदार व्यवस्था ने उन्हें मोटिवेशन दिया, वहीं अर्श ग्रोवर ने बताया कि आयोजकों ने हर जरूरत का ध्यान रखकर तैयारी आसान बना दी।

एथलीट्स के लिए पौष्टिक भोजन और समय पर ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी खास रही। टोटल हॉलीडेज़ ने नाश्ते से लेकर हाई-टी तक संतुलित मेन्यू परोसा, जिससे खिलाड़ियों को ऊर्जा और फिटनेस बनाए रखने में मदद मिली। बसों और गाड़ियों की समय पर उपलब्धता ने उन्हें बिना किसी तनाव के खेल पर ध्यान केंद्रित करने का मौका दिया। टोटल हॉलीडेज़ पहले भी कई बड़े खेल आयोजनों में सफलतापूर्वक सेवाएँ दे चुका है।

You May Also Like👇