उदयपुर। पिम्स उमरड़ा में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर संवेदनशीलता एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, फोस्टर केयर सोसायटी के सहयोग से रैली के माध्यम से संपन्न हुआ। रैली सूरजपोल चौराहा से प्रारंभ होकर टाउनहॉल तक निकाली गई, जिसका नेतृत्व पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, उमरड़ा के मनोवैज्ञानिक इंद्रपाल सालवी एवं फोस्टर केयर सोसायटी की स्टाफ सदस्य सुश्री अंजुम शेख व लवेश प्रजापत ने किया। रैली में कुल 42 विद्यार्थी एवं स्टाफ ने भाग लिया, जिनमें एमएलएसयू के विद्यार्थी, फोस्टर केयर सोसायटी के स्टाफ एवं इंटर्न, तथा पीआईएमएस के संकाय सदस्य और विद्यार्थी शामिल थे।
टाउनहॉल पहुंचने पर कार्यक्रम को विशेषज्ञों एवं अतिथियों ने संबोधित किया। पीआईएमएस के मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीन खैरकर, मनोवैज्ञानिक इंद्रपाल सालवी एवं एमएलएसयू के विद्यार्थियों ने आरपीडब्ल्यूडी एक्ट, 2016 में वर्णित 21 प्रकार की दिव्यांगताओं, तथा न्यायिक प्रणाली में दिव्यांगजन के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं प्रावधानों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में एडवोकेट भरत कुमावत ने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए उपलब्ध कानूनी अधिकारों एवं संरक्षणों पर प्रकाश डाला और कानून प्रणाली को समझने के महत्व पर जोर दिया।






