January 15, 2026 8:44 am

Search
Close this search box.

राजस्थान ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर सम्पन्न 

👤 Mewar Express News
January 12, 2026

उदयपुर। तीन दिवसीय राजस्थान ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर (RTTF) का सफल समापन हुआ। होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के सचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के उदयपुर संभाग अध्यक्ष ने बताया कि इस RTTF को प्रत्यक्ष सरकारी सहयोग प्राप्त नहीं हाेने के बावजूद भी पर्यटन उद्योग से जुड़े संगठनों, आयोजकों और निजी क्षेत्र की सहभागिता से यह ट्रैवल मार्ट पूरी तरह सफल रहा।

RTTF के आयोजन से राज्य के पर्यटन क्षेत्र को कई स्तरों पर लाभ मिला है। ट्रैवल मार्ट के माध्यम से राजस्थान के पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई पहचान मिली, जिससे आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि की संभावना है। होटल, ट्रैवल एजेंसी, ट्रांसपोर्ट, गाइड सेवाओं, हस्तशिल्प और लोक कलाकारों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से व्यापारिक लाभ प्राप्त हुआ।

ट्रैवल मार्ट के दौरान आयोजित बी2बी मीटिंग्स और नेटवर्किंग सेशंस से नए टूर पैकेज, विदेशी सहयोग और निवेश की संभावनाएं बनी हैं। इससे पर्यटन से जुड़े स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। साथ ही वेलनेस, हेरिटेज और एडवेंचर टूरिज्म को भी बढ़ावा मिला है।

देश-विदेश से आए टूर ऑपरेटर्स और ट्रैवल एक्सपर्ट्स ने राजस्थान को सुरक्षित, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और बहुआयामी पर्यटन गंतव्य बताया। अंतिम दिन भी दर्शकों और प्रतिनिधियों की अच्छी उपस्थिति ने आयोजन की सफलता को दर्शाया।

आयोजकों का कहना है कि यदि भविष्य में सरकारी स्तर पर सहयोग प्राप्त हो तो RTTF को और व्यापक बनाया जा सकता है, जिससे पर्यटन से जुड़े छोटे व्यापारियों, कारीगरों और सेवा प्रदाताओं को और अधिक लाभ मिलेगा। RTTF के समापन के साथ यह स्पष्ट संदेश गया है कि इस तरह के आयोजनों से राज्य की अर्थव्यवस्था, रोजगार और पर्यटन विकास को नई दिशा मिलती है।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ होटल व्यवसायी दलपत सिंह कुमावत और अंबालाल बोहरा द्वारा आयोजकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के अध्यक्ष सुभाष सिंह राणावत, चेंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर, होटल एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष सुदर्शन सिंह, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान उदयपुर डिवीजन, ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष नरपत सिंह, यूनाइटेड होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष यू. बी. श्रीवास्तव सहित आयोजकों और सहयोगकर्ताओं का सम्मा

न किया गया।

You May Also Like👇