उदयपुर। रानी मुखर्जी भारतीय सिनेमा की एक ऐसी पहचान हैं जिन्होंने अपने 30 साल के करियर में हमेशा मजबूत और आत्मनिर्भर महिलाओं के किरदार निभाए हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए समाज की पुरानी सोच को चुनौती दी है और सिनेमा को समानता और सम्मान की आवाज बनाया है। आधुनिक भारतीय महिला की छवि पेश करने वाली रानी ने हमेशा ऐसे काम किए हैं जिनसे महिलाओं को समाज में एक नई गरिमा मिली है।
अपने करियर के इस खास पड़ाव पर रानी मुखर्जी ने कहा कि उनके 30वें साल में ‘मर्दानी 3’ का रिलीज होना एक बड़ा संकेत है। उनके अनुसार, यह उन्हें लगातार मेहनत करने और अच्छा काम करते रहने की प्रेरणा देता है। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने एक भावुक संदेश भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने अब तक के शानदार सफर को याद किया और सिनेमा में अपने योगदान पर चर्चा की।
‘मर्दानी’ भारत की इकलौती ऐसी सफल फिल्म फ्रैंचाइज़ है जो एक महिला पुलिस अधिकारी पर आधारित है और थिएटर में बड़ी कामयाबी हासिल कर चुकी है। रानी मुखर्जी की यह फिल्म उनके करियर के 30 साल पूरे होने का प्रतीक है। इस फिल्म के जरिए वह एक बार फिर पर्दे पर अपनी सशक्त मौजूदगी दर्ज कराने के लिए तैयार हैं, जो उनके लंबे और प्रभावशाली करियर की एक नई शुरुआत जैसा है।







