November 10, 2025 1:15 am

Search
Close this search box.

औघोगिक क्षेत्र में 400 केवी जीएसएस की सख्त जरूरत

👉 उद्योगपतियों ने अधिकारियों के समक्ष रखी समस्याएं
👤 Meena Bapna
June 3, 2024

उदयपुर। लघु उद्योग भारती की मादड़ी इन्डस्ट्रीयल एरिया इकाई की औद्योगिक समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें विद्युत, जलदाय एवं रीको विभाग के अधिकारियों ने भाग लेकर उद्यमियों की समस्याएं सुनी एवं उनके समाधान का आश्वासन दिया।

इकाई अध्यक्ष हेमन्त जैन ने बताया कि मादड़ी औघोगिक क्षेत्र में निर्बाध गति बिजली देने हेतु क्षेत्र मे 400 केवी जीएसएस की जरूरत है। इस बिजली आपूर्ति के लिये गुजरात मॉडल को अपनाया जाना चाहिये। मेन पावर की कमी से बिजली विभाग जूझ रहा है जिसका सभी को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

उद्यमी मांगीलाल लुणावत ने कहा कि अचानक बिजली कटौती के कारण उद्योगों को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ रहा है। बिजली की आपूर्ति के लिये उसका उचित समाधान निकाला जाना चाहिये ताकि उद्योग निर्बाध गति से काम कर सकें। हाईवे पर उड़ने वाली धूल के कारण क्षेत्र में प्रदुषण हो गया है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियन्ता बी.एस.शर्मा ने उपरोक्त समस्याओं के समाधान विभाग ने अपने उच्चाधिकारियों को उदयपुर में सीकर की भांति ही 40 आरएमयू यानि रिंग मेन यूनिट लगाने को कहा है ताकि जिस क्षेत्र मे मेन्टीनेन्स के लिए बिजली कटौती करनी हो तो उसी क्षेत्र कि बिजली बंद की जा सकें और अन्य क्षेत्रों में बिजली जारी रहें। उद्यमी बी. एच. बापना ने कहा की क्षेत्र में स्मार्ट इन्डस्ट्रीयल एरिया बनाया जाना चाहिये। इज ऑफ डूईंग बिजनेस के लिये उद्यमियों को आगे आना होगा। मनोज जोशी ने कहा कि लघु उद्योग के उद्यमियों की समस्याओं को उठाने में जनप्रतिनिधियों की ईच्छाशक्ति में कमी रही है। शहर में 400 केवी का और औद्योगिक क्षेत्रों के लिये 132 केवी के जीएसएस लगवानें के प्रयास किये जा रहे है। केमीकल प्रवाहित कर जमीन को बंजर करने वाली केमीकल फेक्ट्रियों का पता लगा उन्हे बंद करवाना चाहिये क्योंकि उनके कारण क्षेत्र का भू जल न पीनें लायक और न ही किसी उपयोग के लायक बचा है।

रीको के अजय पण्ड्या ने बताया कि रीको उद्यमियों के साथ मिलकर क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगा। औद्योगिक क्षेत्र में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगायें जाने चाहिये।

मादड़ी इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द अग्रवाल ने मादड़ी क्षेत्र की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा।

इस अवसर पर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता अखिलेश शर्मा व सहायक अभियन्ता यामिनी उपाध्याय ने अपने विभाग की बातों को सभी के समक्ष रखा। बैठक में वरिष्ठ उद्यमी बी.एच.बाफना,अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियन्ता एच.पी.शर्मा व जेईएन विजय यादव सहित 70 से अधिक उद्यमी मौजूद थे।

 

फोटो सलग्न

You May Also Like👇

Leave a Comment