November 10, 2025 12:10 am

Search
Close this search box.

कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

👤 Meena Bapna
August 2, 2024

कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

उदयपुर। विद्यार्थियों को सफल प्रतियोगी परीक्षाओं में उचित फील्ड के चयन हेतु सफल कार्यशाला का आयोजन उदयपुर शहर के टेक्नो इंडिया एन जे आर इंस्टिट्यूट में डॉ अनुष्का ग्रुप द्वारा किया गया, जिसके मुख्य वक्ता भूपेश परमार एवं प्रणय जैन थे।

संस्थान के संस्थापक डॉ. एस. एस. सुराणा ने बताया कि विद्यार्थियों के जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य और योजनाओं का होना अत्यंत आवश्यक है। योजनाओं के लिए विद्यार्थी के जीवन मे अपने आदर्श व्यक्तित्व का होना आवश्यक है। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए यदि विद्यार्थी को सही मार्गदर्शन मिलता है तो वह अपने जीवन में सफलता की बुलंदियों तक पहुंचता है।

इस अवसर पर सत्र के मुख्य वक्ता भूपेश परमार ने बताया कि विद्यार्थियों को यदि स्वच्छ वातावरण, उचित मार्गदर्शन के साथ अनुभवी अध्यापकों का साथ मिल जाए तो कोई भी विद्यार्थी अपने मंजिल का लक्ष्य प्राप्त कर ही लेता हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार क्षेत्र चयन करने में तथा उनकी तैयारी की रणनीति बताई। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता की त्रिशक्ति बतायी जिसमें उन्होंने यह कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए निरंतर मेहनत, जोश और समाज सेवा हर व्यक्ति के मन में होना चाहिए। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि हम बैंक और एसएससी फील्ड अपने भविष्य को कैसे संवार सकते है।

सत्र के द्वितीय पारी में प्रणय जैन ने आईएएस और आरएएस में किस प्रकार सफलता प्राप्त की जा सकती है एवं विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए यह कहा कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए ध्यान का महत्व क्या है, उन्होंने यह भी बताया कि अपने लक्ष्य से भटकने के लिए विभिन्न रास्ते होते हैं, यदि एक उचित मार्गदर्शन किसी गुरु के माध्यम से मिल जाए तो हम बड़े से बड़ा युद्ध जीत कर भी अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।

दोनों सत्र में विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा आईएएस, आरएएस, एसएससी, बैंक एवं विभिन्न प्रकार के सरकारी पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई।

टेक्नो इंडिया एन जे आर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ आर एस व्यास ने दोनों वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए और परीक्षा और करियर से जुड़ी अति महत्वपूर्ण सूचना प्रदान करने हेतु धन्यवाद दिया।

You May Also Like👇

Leave a Comment