उदयपुर। लेकसिटी प्रेस क्लब की जनरल हाउस की बैठक रविवार को उदियापोल स्थित नटराज डाईनिंग हॉल में आयोजित की गई। क्लब की जनरल हाउस मीटिंग में 114 पत्रकार सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल श्रीमाली ने अपने दो साल के कार्यकाल का विस्तृत ब्यौरा पत्रकारों के समक्ष रखा। अध्यक्ष श्रीमाली ने अपने कार्यकाल की समाप्ति पर आगामी चुनाव को लेकर अपना प्रस्ताव रखते हुए क्लब के संस्थापक सदस्य व पूर्व अध्यक्ष रफ़ीक एम पठान को चुनाव संयोजक नियुक्त किया। चुनाव संयोजक आगामी कुछ दिनों में क्लब के चुनाव के तारीख की घोषणा करेंगे। इस दौरान विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान विभिन्न प्रस्तावों पर सहमति भी बनाई गई। बैठक में संस्थापक सदस्यों को आजीवन सदस्यता देने पर एकमत से करतल ध्वनि के साथ सहमति बनाकर इसका स्वागत किया गया।
बैठक के अंत में क्लब के संस्थापक सदस्य संजय गौतम, प्रकाश शर्मा, रफ़ीक एम पठान, राजेश वर्मा, मानवेन्द्र सिंह राठौड़ का कार्यकारिणी की और से उपरणा ओढ़ा कर सम्मान किया गया। लंबित प्लॉट प्रकरण को अंतिम पायदान तक पहुंचाने पर क्लब अध्यक्ष कपिल श्रीमाली का संस्थापक सदस्यों ने अभिनंदन किया। बैठक की समाप्ति पर क्लब सदस्यों ने स्नेह भोज किया।







