उदयपुर। पंजाब के महामहिम राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया लेक सिटी में अपना 81वा जन्मदिवस मनाएंगे। कटारिया के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मंडलों एवं शहर के अन्य क्षेत्रों में विभिन्न आयोजनों के जिसमें सेवा कार्य प्रार्थना पूजा रक्तदान आदि कार्यक्रमों के माध्यम से सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक डॉ किरण जैन एवम सह संयोजक दीपक बोल्या ने बताया कि शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली के निर्देशानुसार पंजाब के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के 81 वे जन्म दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें सर्वप्रथम प्राप्त 8:15 बजे मांछला मंगरा स्थित त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे इसका आयोजन दीपक बोलिया के निर्देशन में होगा।
तत्पश्चात 10:00 बजे शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर परिसर में पहुंचेंगे जहां पर भाजपा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल अध्यक्ष विजय आहुजा के सानिध्य में विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन में भाग लेंगे। रक्तदान शिविर के पश्चात 11:45 पर दुर्गा नर्सरी स्थित शिव पार्क मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर के सानिध्य में उपस्थित कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करेंगे तत्पश्चात 12: 30 बजे बोहरा गणेश मंदिर पधारेंगे जहां पर राणा प्रताप मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मारू के सानिध्य में राणा प्रताप मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा बोहरा गणेश जी की भव्य महाआरती प्रसाद वितरण एवं सम्मान समारोह किया जाएगा। इसके पश्चात श्री कटारिया राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे जहां पर समय शिखर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को झंडी बताकर रवाना करेंगे यहां पर श्री अनिल नाहर के सानिध्य में श्री कटारिया का अभिनंदन किया जाएगा।
इसके पश्चात श्री कटारिया 2:15 पर सौभागपुरा स्थित कृष्ण वाटिका पहुंचेंगे जहां पर उद्योग प्रकोष्ठ के श्री विजय गोधा द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे तक श्री कटारिया विश्राम करेंगे तत्पश्चात अपराह्न 4:00 बजे आवरी माता मंदिर स्थित परिसर पहुंचे माता रानी के दर्शन करेंगे वहां पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल अध्यक्ष देवीलाल सालवी के सानिध्य में मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा महा आरती का कार्यक्रम किया जाएगा वहीं पर बाहर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता जोशी एवं उनकी टीम के सानिध्य में फल वितरण का कार्यक्रम भी किया जाएगा।
अपरान्ह 4:30 बजे शहर विधायक श्री ताराचंद जैन के मुख्य सानिध्य में नदी के फेंसिंग का भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें श्री कटारिया बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
सांय 5:30 बजे श्री कटारिया सर्व ऋतु विलास स्थित सगस जी बावजी के स्थानक पर पहुंचेंगे जहां पर बावजी के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे यहां पर उपमहापौर पारस सिंघवी एवं सर्वऋतु विलास कॉलोनी के सदस्यों द्वारा महामहिम राज्यपाल का अभिनंदन किया जाएगा।
सांय 6 बजे एकलिंगपुरा स्थित ललितेश्वर गार्डन में श्री कमलेश शर्मा के सानिध्य मैं फल वितरण एवं भोजन प्रसाद का कार्यक्रम रहेगा जिसमें माननीय राज्यपाल उपस्थित रहेंगे।







