उदयपुर। आदर्श औषधालय सिन्धी बाजार द्वारा 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2024 तक प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक 35वें विशाल नि:शुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जटिल और जीर्ण रोगों का उपचार आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा पद्धतियों से किया जायेगा ।
शिविर प्रभारी वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि पंचकर्म चिकित्सा पद्धति के प्रति बढ़ रहा है रुझान को देखते हुए 35वें शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस पाँच दिवसीय शिविर में कई प्रकार के रोगों का उपचार किया जाएगा, जिसमें कमर दर्द, घुटनों का दर्द, सायटिका, स्पॉन्डिलाइटिस, माइग्रेन, और अन्य शारीरिक समस्याएँ शामिल हैं। पंचकर्म चिकित्सा की प्रमुख विधाओं जैसे कटिबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन आदि का प्रयोग कर इन रोगों का उपचार किया जाएगा।







