October 7, 2025 11:26 am

Search
Close this search box.

लघु उद्योग भारती को मिला प्रतिनिधित्व, चार सदस्यों का मनोनयन

👤 Mewar Express News
September 19, 2025

उदयपुर। राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग (ग्रुप-2) द्वारा गठित संयुक्त कार्य समूह में ‘‘लघु उद्योग भारती’’ को भी प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया है। विभाग द्वारा संगठन से चार वरिष्ठ पदाधिकारियों को समूह में सदस्य मनोनीत किया गया है, जिनमें अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड, अखिल भारतीय संयुक्त महासचिव नरेश पारीक, राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार खुराना एवं प्रमुख उद्यमी सदस्य मुकेशचंद अग्रवाल शामिल हैं। हाल ही इस संयुक्त कार्य समूह का गठन किया गया था जिसमें राज्य के विभिन्न औद्योगिक संगठनों एवं प्रमुख सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों को सम्मिलित किया गया है। यह कार्य समूह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्थान के उद्योगों के समक्ष उपस्थित चुनौतियों, समस्याओं एवं संभावनाओं पर चर्चा करेगा तथा उनके समाधान हेतु सार्थक सुझाव प्रस्तुत करेगा। समिति की प्रथम बैठक 24 सितम्बर 2025 को उद्योग भवन, जयपुर में कार्यकारी निदेशक, रीको की अध्यक्षता में आयोजित होगी, जिसमें औद्योगिक मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श कर व्यावहारिक समाधान तलाशने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर ‘‘लघु उद्योग भारती’’ परिवार ने केंद्रीय नेतृत्व, राजस्थान सरकार एवं उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि यह पहल राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की समस्याओं के निस्तारण एवं नई नीतियों के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी।

प्रदेश मीडिया प्रमुख तरुण दवे ने बताया कि लघु उद्योग भारती इस मंच के माध्यम से राज्य के औद्योगिक विकास और उद्यमियों के हितों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएगी।

You May Also Like👇