उदयपुर। सेंट्रल पब्लिक स्कूल एवं रॉकवुड्स स्कूल समूह की चेयरपर्सन अलका शर्मा को शिक्षा क्षेत्र में उनके दीर्घकालिक योगदान के लिए एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राजस्थान में के-12 शिक्षा प्रणाली में उनके नवाचार और नेतृत्व को मान्यता देने के लिए प्रदान किया गया।
अलका शर्मा ने जोधपुर एवं कोटा विश्वविद्यालयों से अंग्रेज़ी और विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने वर्ष 1989 में सीपीएस की स्थापना की, जिसके बाद 2011 में रॉकवुड्स हाई स्कूल और 2016 में रॉकवुड्स इंटरनेशनल स्कूल की नींव रखी। आज इन संस्थानों में 5,000 से अधिक विद्यार्थी और 300 से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं, जो गुणवत्ता, मूल्य आधारित शिक्षा और नवाचार को समर्पित हैं।
उनके नेतृत्व में विद्यालयों ने अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ खेल, सृजनात्मकता और जीवन कौशल को भी समान महत्व दिया है। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलका शर्मा का मानना है कि शिक्षा का उद्देश्य बच्चों को आनंदपूर्वक सीखने, स्वतंत्र सोच विकसित करने और भारतीय मूल्यों से जुड़े दयालु व आत्मविश्वासी वैश्विक नागरिक बनने की प्रेरणा देना।







