उदयपुर में प्रकृति और समुदाय के बीच अटूट संबंध से विद्यार्थियों और पर्यटकों को रूबरू कराने की पहल शहर के निकट केवड़ा की नाल में बन रहे बॉटनिकल गार्डन में देखने को मिलेगी। वन विभाग की ओर से 70 हैक्टेयर में बनाए जा रहे इस उद्यान में एक वाटिका ऐसी होगी, जहां आदिवासी समुदाय के 21 गौत्रों के वृक्ष लगाए जाएंगे। इसे एक बीघा भूमि पर विकसित किया जाएगा। शहर से करीब 10 किमी दूर सराड़ा रेंज में वन विभाग के उदयपुर मंडल की ओर से लगभग सात करोड़ की लागत से बॉटनिकल गार्डन विकसित किया जा रहा है। जहां 500 विभिन्न प्रजातियों की वनस्पति के अलग-अलग पार्क तैयार किए जा रहे हैं। इसी के तहत एक पार्क आदिवासी गौत्रों के विभिन्न वृक्षों का तैयार होगा। जहां वृक्षों पर संबंधित गौत्र का विवरण दर्शाया जाएगा।







