November 10, 2025 12:49 am

Search
Close this search box.

इन जिलों में दो दिन झमाझम बारिश की संभावना

👉 राजस्थान में बंगाल की खाड़ी से नया दबाव क्षेत्र बना है।
👤 Mewar Express News
July 25, 2024

राजस्थान में अगले 4-5 दिनों तक मानूसन की गतिविधियां फिर से तेज होंगी। इसकी मुख्य वजह है बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया दबाव क्षेत्र है। इसके चलते उदयपुर और कोटा संभाग में आज बारिश हो सकती है। वहीं, 17 व 18 जुलाई को कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति बारिश हो सकती है।
बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है। वहीं उदयपुर, टोंक, सलूंबर और राजसमंद में भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इसमें राजसमंद के चिकलियावास में 72 एमएम, सलूंबर में 75 एमएम, भिंडर में 73 एमएम और टोंक में 89 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

प्रदेश के बांधों की स्थिति की बात करें तो बीते 24 घंटों में प्रदेश के बांधों में कुल 13.49 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है। हालांकि, अभी भी 399 बांध पूरी तरह खाली पड़े हैं।

You May Also Like👇

Leave a Comment