November 10, 2025 12:40 am

Search
Close this search box.

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना हुई लागू

👉 जिले में 4 लाख से अधिक पात्र परिवारों को मिलेगा लाभ
👤 Mewar Express News
September 4, 2024

उदयपुर। राज्य सरकार की बजट घोषणा की क्रियान्विति में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना’ एक सितंबर 2024 से लागू हो गई है। इस योजना के तहत जिले के समस्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के परिवार पात्र होंगे। जिला रसद अधिकार गीतेश श्री मालवीय ने बताया कि वर्तमान में जिले में 4 लाख 18 हजार 974 पात्र परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को सब्सिड़ी दी जाएगी ताकि उपभोक्ताओं को 450 रूपये ही सिलेण्डर के लिये खर्च करने पड़े। 450 रूपये से अधिक राशि का भुगतान करने पर अधिक भुगतान की गई राशि उपभोक्ताओं के बैक खातें में सब्सिडी के रूप में जमा होगी। सब्सिडी प्राप्त करने के लिये उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा योजना में सर्वप्रथम ई-केवाईसी करवानी होगी। इसके पश्चात् अपने राशन कार्ड को एलपीजी आईडी व जनआधार से सीडिंग करवानी होगी। यह कार्य नजदीकी ई-मित्र द्वारा अथवा राशन डीलर द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत एक माह में एक सिलेंडर मिलेगा एक से अधिक सिलेंडर खरीदने पर अतिरिक्त सिलेण्डर पर सब्सिडी देय होगी।

डीएसओ ने बताया कि इस योजना के तहत प्राप्त गैस सिलेंडर का उपयोग केवल घरेलू कार्यों के लिये ही किया जा सकता है। यदि इस योजना में प्राप्त सिलेंडर का दुरुपयोग किया जाता है तो जिला रसद कार्यालय की टीम द्वारा इसे जब्त कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी और सब्सिडी भी बंद कर दी जायेगी। इस कार्य में लिप्त गैस एजेन्सी पर भी प्रभावी कार्यवाही की जावेंगी। इस हेतु राज्य स्तर व जिला स्तर से टीम गठित की जा रही है। उपभोक्ता अपनी सीडिंग इत्यादि पूर्ण कर लें ताकि इसी माह से लाभ मिलना प्रारंभ हो।

You May Also Like👇

Leave a Comment