November 10, 2025 12:30 am

Search
Close this search box.

गीतांजली यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह 6 सितंबर को

👤 Meena Bapna
September 4, 2024

उदयपुर। गीतांजली यूनिवर्सिटी द्वारा दीक्षांत समारोह – 2024 का आयोजन 6 सितंबर को गीतांजली यूनिवर्सिटी के स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में किया जायेगा|

वाईस चांसलर डॉ एस.के. लुहाडिया ने जानकारी दी कि इस दीक्षांत समारोह के अवसर पर 844 हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को डिग्री प्रदान की जाएगी और साथ ही 43 गोल्ड मेडल्स फाइनल परीक्षा में अधिकतम अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को दिए जायेंगे| 5 बेस्ट ग्रेजुएट्स को भी गोल्ड मेडल्स प्रदान किये जायेंगे|

कोन्वोकेशन – 2024 के, मुख्य अतिथि माननीय गजेन्द्र सिंह शेखावत केंद्रीय मंत्री, संस्कृति और पर्यटन (लोकसभा)भारत सरकार, गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन व गीतांजली यूनिवर्सिटी के चांसलर जे.पी अग्रवाल की उपस्तिथि में स्नातकों, स्नातकोत्तरों व डॉक्टरेट को स्वर्ण पदक व डिग्री प्रदान की जाएगी|

साथ ही Honoris Causa से Emeritus Professors की उपाधि पूर्व वाईस चांसलर डॉ ऍफ़.एस. मेहता, सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ ए.ए. सैफी को उनके चिकित्सा क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा|
इस अवसर पर गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ एस.के लुहाडिया, गीतांजली ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल एवं गीतांजली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मयूर रावल की उपस्थिति गणमान्य रहेगी|

प्रेस वार्ता के दौरान रजिस्ट्रार मयूर रावल ने बताया कि गीतांजली यूनिवर्सिटी के सभी इंस्टिट्यूट संबंधित वैधानिक निकाय द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। अब तक विश्वविद्यालय में लगभग 8500 छात्र एडमिशन ले चुके हैं, जिनमें से 4200 को डिग्री मिली है। ये छात्र अब देश में अच्छे हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स कुल संख्या 3476 है।
गीतांजली ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के दौरान घोषणा की कि जल्द ही गीतांजली यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा जहाँ विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग दी जाएगी| अंकित जी ने यह भी कहा कि रिसर्च पॉलिसी की शुरुआत की जा रही है जिसमें रिसर्च ग्रांट व फंडिंग शामिल है|

आयुर्वेदिक कॉलेज के निर्माण की भी घोषणा की गयी जिसकी जल्द ही शुरुआत की जाएगी| सराय घर का भी निर्माण किया जाएगा जिसमें कैंसर, ह्रदय रोग, न्यूरो इत्यादि के रोगियों के परिवार वालों के लिए रियायती दरों पर रहने व खाने की व्यवस्था की जाएगी| प्रेस वार्ता का संचालन मेनेजर ब्रांडिंग एंड पी.आर. कम्युनिकेशन हरलीन गंभीर द्वारा किया गया|

You May Also Like👇

Leave a Comment