November 10, 2025 12:53 am

Search
Close this search box.

ठगी पीडितों का उदयपुर कलेक्ट्री पर 32 वे दिन भी धरना जारी

👉 गांधी जयंती पर धरनार्थियों ने सामूहिक उपवास रखा
👤 Mewar Express News
October 3, 2024

डी.एस.पालीवाल

उदयपुर। केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2019 में बड्स एक्ट (BUDS ACT 2019) पास किया गया जिसके तहत सभी जमाकर्ताओं को तीन माह में भुगतान होना था मगर पांच साल गुजर जाने के बाद भी आज दिन तक भुगतान नहीं हुआ है। खुद की जमा पूंजी के कानून के आधार पर भुगतान करने के लिए पूरे देश में कुल 400 जिला मुख्यालय पर लगातार धरना जारी है।

ठगी पीडित जमाकर्ता जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष बंशीलाल मीणा ने बताया कि पिछले 22 सितम्बर को ठगी पीडितों ने जेल भरो आंदोलन भी किया था पर अभी तक सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने मांगे नही मानने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

गांधी जयंती पर धरना स्थल पर एडवोकेट भरत कुमावत, जिला अध्यक्ष बंशीलाल मीणा, भ्रष्टाचार मुक्त भारत के राष्ट्रीय संयोजक हरीश कुमार सुहालका, मनोज राजपुरोहित,

उपाध्यक्ष लालचंद मीणा, कोषाध्यक्ष मदन गमेती, महासचिव राजेश कुमार पंचोली, तहसील अध्यक्ष गोविंद लाल मीणा, उपाध्यक्ष जवान सिंह राठौड़, संरक्षक शंकर लाल कलुसवा, निर्भय सिंह झाला, मदन औड, विनोद जेठी, नारायण लाल पटेल कोदर लाल पटेल, नयागांव तहसील अध्यक्ष चंपालाल बोडात एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे और उन्होंने एक दिवसीय उपवास रखा।

You May Also Like👇

Leave a Comment