उदयपुर। एलिवेटर और एस्केलेटर के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी कोने इंडिया ने आज राजस्थान के उदयपुर में अपना नया कार्यालय खोलकर राज्य में अपनी पैठ को मजबूत किया है। इस नए कार्यालय के साथ कंपनी का लक्ष्य है राजस्थान में बढ़ती ऊंची इमारतों और बुनियादी ढांचे की जरूरतों को पूरा करना।
कोने इंडिया के दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक अमित गोसाई ने कहा, 20 साल से उदयपुर मे सेवाएं दे रहे हे “उदयपुर एक तेजी से विकसित हो रहा शहर है और हम यहां अपने कार्यालय खोलकर बेहद उत्साहित हैं। हम आश्वस्त हैं कि यह विस्तार न केवल हमारे लिए नए अवसर पैदा करेगा बल्कि उदयपुर के विकास में भी योगदान देगा।”
उदयपुर में ओबेरॉय उदयविलास, लीला पैलेस जैसे प्रतिष्ठित होटलों और भारतीय प्रबंधन संस्थान जैसे शैक्षणिक संस्थानों के साथ पहले से ही काम कर चुकी कोने इंडिया, इस नए कार्यालय से शहर में अपनी सेवाओं का विस्तार करेगी। कंपनी का कहना है कि यह कार्यालय न केवल एक कार्यालय बल्कि एक प्रदर्शनी केंद्र भी होगा जहां ग्राहक एलिवेटर और एस्केलेटर की नवीनतम तकनीकों और डिजाइनों को देख सकेंगे।







