November 10, 2025 1:04 am

Search
Close this search box.

मेवाड़ में मंडन सूत्रधार ने लिखे सर्वाधिक वास्तुग्रन्थ: लड्ढा

👉 समरांगण सूत्रधार, अपराजित पृच्छा, राजवल्लभवास्तु शास्त्रम, विश्वकर्मवास्तुशास्त्रम का अनुवाद व संपादन उदयपुर में ही हुआ
👤 Mewar Express News
October 7, 2024

उदयपुर। शहर के ख्यातिप्राप्त वास्तुविद सुनील लड्ढा ने कहा है कि मेवाड़ में सर्वाधिक वास्तुग्रंथ लिखे गए और इन ग्रंथों को लिखने का श्रेय सूत्रधार मंडन को है। उनके द्वारा रचित ग्रंथ देश और विदेश के ग्रंथ भंडारों में उपलब्ध है।

लड्ढा ने यह विचार सोमवार को विश्व वास्तुकला दिवस के मौके पर सापेटिया के वर्कस्पेस डिज़ाइन स्टूडियो में आयोजित एक विचार गोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने मेवाड़ में वास्तु की समृद्ध परंपरा और मंडन सूत्रधार के योगदान की जानकारी दी और कहा कि समरांगण सूत्रधार, अपराजित पृच्छा, राजवल्लभवास्तु शास्त्रम, विश्वकर्मवास्तुशास्त्रम का अनुवाद व संपादन उदयपुर में ही हुआ। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में मेवाड़ के विद्वानों का पुनः इनकी ओर ध्यान गया। मेवाड़ा सूत्रधारों में वशिष्ट गोत्र के प्रो. भंवर शर्मा और सुप्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. श्रीकृष्ण जुगनू ने मंडन सहित अन्य सूत्रधारों के ग्रंथों का हिंदी-अंग्रेजी में अनुवाद व संपादन किया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए रजत मेघनानी और शिल्पकार हेमंत जोशी ने हर घर और परिवार की समृद्धि का आधार वास्तु को बताया। मेघनानी ने कहा कि कुंभलगढ़ का किला वास्तुकला का अभूतपूर्व उदाहरण है और मंडन सूत्रधार की वास्तु शास्त्र और वास्तु सिद्धांतों पर सिद्धहस्तता को हिंदुस्तान की वैश्विक उपलब्धि बताया।

इस मौके पर वास्तुकार सौरभ दोशी, विवेक राज, प्रियंका कोठारी, भावेश पुरोहित, जीनल जैन, दर्शन आसवत, फाल्गुन व्यास, तनुजा कटारिया, नीलोफर मुनीर, निहारिका जैन, हर्षित जैन, ज्योति पंवार, जुगल जोशी आदि ने भी विचार व्यक्त किये।

You May Also Like👇

Leave a Comment