उदयपुर। श्री पार्श्वनाथ अतिशय क्षैत्र अडिंदा तहसील वल्लभनगर उदयपुर राजस्थान मे वात्सल्य वारी निधि बाल योगिनी सरल स्वभावी राष्ट्र गौरव परम पूज्य गुरू मां गणिनी हरि का 105 श्री भारतेश्वरी माताजी ने गुमनाम शहीदों की पराक्रम गाथा लिखने वाले मनोज आंचलिया एवम सीमा वेद का टैलेंट ऑफ फ्रांस रिकॉर्ड बुक मे नाम दर्ज होने पर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर अनुकंपा दीदी हरिका 105 गिरनार्वती माताजी एवम हरिका 105श्री भावमति माताजी एवम् समाज के प्रबुद्ध जन तथा कई श्रावक भी उपस्थित थे।
मनोज आंचलिया ने कहा गुमनाम शहीदों की पराक्रम गाथा लिखने का मुझे असीम संतोष है और मैं सौभाग्यशाली हूं की प्रभु ने मुझे ऐसा आशीर्वाद प्रदान किया।







