November 10, 2025 1:03 am

Search
Close this search box.

आयड़ नदी के छोर पर फेंसिंग कार्य 3 करोड़ में होगा 

👉 पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने किया शुभारंभ
👤 Meena Bapna
October 14, 2024

उदयपुर। आयड नदी के दोनों छोर पर फेंसिंग कार्य का शुभारंभ पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया के आतिथ्य में हुआ। इस दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, महापौर गोविंद सिंह टांक, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, पूर्व सभापति रवींद्र श्रीमाली आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे।

नगर निगम निर्माण समिति सदस्य मनोहर चौधरी ने बताया कि रविवार को पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा नदी के दोनों छोर पर फेंसिंग कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर गोविंद सिंह टांक ने बताया कि आयड नदी में कई विकास कार्य संपूर्ण किए जा चुके हैं। यह नदी अब अपने नए स्वरूप में शहर वासियों के साथ-साथ उदयपुर शहर में आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित करेगी। यह नदी अपने मूल स्वरूप में बनी रहे, इसमें कोई गंदगी नहीं डाल सके और नदी का वास्तविक क्षेत्रफल ज्ञात कर फिर से किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं हो इस कारण दोनों छोर पर तार से फेंसिंग कार्य आरंभ करवाया जा रहा है।

शहीद भगत सिंह पुलिया से पुला पुलिया तक होगी फेंसिंग

महापौर टांक में बताया कि आयड के दोनों छोर पर फेंसिंग का कार्य रविवार से प्रारंभ किया गया है। यह कार्य ठोकर चौराहा स्थित शहीद भगत सिंह पुलिया से लेकर पुला पुलिया तक करवाया जाएगा। फेंसिंग की ऊंचाई 6 फीट की रहेगी। साथ ही प्रत्येक 10 फीट पर लोहे की एंगल का पिलर बनाया जाएगा, जिससे यह फेंसिंग मजबूती से खड़ी रहे।

लगेंगे 26 प्रवेश द्वार :

नदी में फेंसिंग के बीच प्रवेश करने हेतु 26 स्थान पर प्रवेश द्वार लगाए जाएंगे। इन द्वार के माध्यम से ही शहर वासी और आने वाले पर्यटक जो अपने कुछ समय आयड नदी के किनारे व्यतीत करना चाहते हैं वह अंदर जा सकेंगे।

हाई मास्क लाइट के साथ कैमरे भी लगाए जाएंगे:

उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि फेंसिंग कार्य संपूर्ण होने के बाद नदी में हाई मास्क लाइट लगाई जाएगी। साथ ही नदी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अत्याधुनिक कैमरे भी लगाया जाएंगे। जिनकी रेंज कम से कम आधा किमी रहेगी। यह कार्य विधायक मद से किया जाएगा।

You May Also Like👇

Leave a Comment