November 10, 2025 1:04 am

Search
Close this search box.

महिंद्रा एंड महिंदा ने उदयपुर में डीजल जेनरेटर की नई रेंज की लॉन्च

👤 Mewar Express News
October 15, 2024

उदयपुर। महिंद्रा पावरोल अधिकृत जीओईएम तंवर इंडस्ट्रीज और डीलर राजस्थान डीजल्स सेल्स एवं सर्विस ने मंगलवार को उदयपुर के होटल द फर्म रेजीडेंसी में अपना बिल्कुल नया सीपीसीबी 4 डीजल जैनसेट लॉन्च किया। इस अवसर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक कुमार मौर्य, एरिया मैनेजर राजस्थान गौरव कुमार राय, एरिया मैनेजर एचकेवीए बिजनेस तारिक एम खान, तंबर इंडस्ट्रीज, जयपुर के एमडी मोहम्मद ताहिर बीड़ीएम सेल्स राजवीर सिंह तथा अधिकृत विक्रेता राजस्थान डीजल सेल्स एवं सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट विजय बागरेचा उपस्थित थे।

आलोक कुमार मौर्य ने बताया कि सीपीसीबी 4 जेनमेंट 10 किलोवाट में 320 किलोवाट तक तवर इंडस्ट्रीज के मांडा, जयपुर स्थित अत्याधुनिक प्लांट में निर्मित किए जाते हैं। इन इंजनों को चेन्नई में महिदा रिसर्च वैली में इसके अनुसंधान एवं विकास केंद्र में डिजाइन किया गया है और पुणे और नागपुर में इसके संयंत्र में निर्मित किया गया है। सीपीसीबी 40 (10 किलोवार-320 किलोवाट) की यह नई रेंज महिंदा पावरोल का नवीनतम संयोजन है जो पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा घोषित नवीनतम उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप है। ये जेनसेट तकनीकी रूप से सीआरआई इंजन से सुसज्जित है।

मोर्य ने बताया कि सीपीसीबी 4 मानदंडों का लक्ष्य नाइट्रोजन अबिसाइड, पार्टिकुलेट मैटर और हाइड्रोकार्बन जैसे प्रदूषकों के उत्सर्जन को 90 प्रतिशत तक कम काना है। यह पर्यावरण के अनुकूल और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, उत प्रौद्योगिकी है, इधर कुशल है और ग्राहकों के लिए बचत है। हिंद पावरील डीजी सेट भारत में सबसे व्यापक संपा नेटवर्क द्वारा समर्थित है। ग्राहक को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए नेटवर्क बहुत अच्छी तरह से सुसज्जित है।

You May Also Like👇

Leave a Comment