उदयपुर। राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने लोक सभा सचिवालय में संसदीय पेट्रोलियम और नेचुरल गैस स्थायी समिति की बैठक में भाग लिया। संसदीय पेट्रोलियम और नेचुरल गैस स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री सुनील तटकरे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मंत्रालय का लेखजोखा समिति के सदस्यो के सामने रखा गया तथा भविष्य में मंत्रालय की आगामी योजनाओं के बारे में सदस्यों को अवगत कराया गया। इस बैठक में अधिकांश सदस्यों ने अपनी जिज्ञासाओं को अध्यक्ष के माध्यम से मंत्रालय के सामने रखा, जिसका अधिकारियों ने सभी जिज्ञासाओं का सिलसिलेवार जवाब दिया। माननीय सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने प्रश्न पूछा कि क्या पेट्रोलियम वितरक और उपभोक्ताओं के बनाये गये गैर-सरकारी संगठनों के माध्यम से समय-समय पर आने वाली समस्याओं की चर्चा मंत्रालय से होती है।
प्रत्युत्तर में अधिकारियों ने अवगत कराया की निश्चित समय के अंतराल में गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते है और उनकी सलाहों पर अपने स्तर पर समस्याओं का निराकरण भी करते है, क्योकि पेट्रोलियम उत्पाद को ग्राहक तक पहुचाने का कार्य पेट्रोलियम वितरक ही करते हैं। वितरको और मंत्रालय के बीच मधुर संबंधों से ही समस्याओं का निराकरण होता है।







