डी एस पालीवाल
उदयपुर। छोटी बच्चियों से काम कराने वाले के विरूद्व कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर गोगुन्दा तहसील के हरिराम, शिवाराम, आदिगाराम, डुंगाराम और रामाराम की तरफ से जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर बच्चियों से काम कराने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने और परिवारों की जानमाल की सुरक्षा करने की मांग की। गांव वालों ने जिला कलेक्टरी पर जोरदार प्रदर्शन भी किया जहां वक्ताओं ने अपराधी को शिघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
सभा को सम्बोधित करते हुए भील प्रदेश मोर्चा के राजकुमार डामोर ने बताया कि आरोपी ने कन्या भोज के नाम पर भील बालिकाओं को घर पर बुलाकर इच्छा विरूद्ध घर पर कार्य करवाया गया, जिसका विरोध बच्चों के माता-पिता ने किया तो उन्हें भी धमकाया गया।
प्रदर्शन में भागीदारी कर रहे युवा पुलिस द्वारा समय पर कार्यवाही नहीं करने से अत्यधिक रोष में थे।







