November 10, 2025 1:37 am

Search
Close this search box.

ठगी पीड़ितों ने 52वे दिन फूंके राष्ट्रीय नेताओं के पुतले

👉 आमजन को समय से न्याय नहीं मिला तो करेंगे उग्र आंदोलन
👤 Mewar Express News
October 23, 2024

डी एस पालीवाल

उदयपुर। उदयपुर कलेक्ट्री पर तीन सूत्री मांगों को लेकर ठगी पीड़ितों के चल रहे धरने के 52वे दिन पीड़ित आक्रोशित हो गये और निवेशको ने देशव्यापी आंदोलन के तहत उदयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी का पुतला फुककर जोरदार नारेबाजी की।

कलेक्ट्रेट के बाहर निवेशक बंशीलाल मीणा, हरीश कुमार सुहालका, भरत कुमावत, लालचंद मीणा, मदन गमेती, मनोज राजपुरोहित, नारायण पटेल, गोविंद मीणा, निर्भय सिंह झाला, राकेश प्रजापत की अगुवाई में कलेक्ट्री पर रास्ता रोककर सैकड़ों निवेशको ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में ठग बईमानो भारत छोड़ो, हम हमारा जमा पैसा मांगते नहीं किसी की दया मांगते,भ्रष्टाचार मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए एवं चारों का पुतला फूंका।

प्रदर्शन में बोलते हुए हरीश कुमार सुहालका ने कहा कि देश की विधायका, न्यायपालिका एवं कार्यपालिका पूरी तरह पंगु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सालों से निवेशकों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। सभी तरफ गरीब-पीडित त्राहि-त्राहि कर रहें है और कही सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि देश के नागरिकों के लिए यह व्यवस्था दुर्भाग्यपूर्ण बन चुकी है। वक्ताओं ने बताया कि आज हम पुतले के रूप में देश में व्याप्त रावण, अन्याय, भ्रष्टाचार, लूट का पुतला जला रहे हैं।

आन्दोलन के अध्यक्ष बंशीलाल मीणा ने कहा कि आमजन को समय से न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्दी ही समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।

You May Also Like👇

Leave a Comment