November 9, 2025 11:59 pm

Search
Close this search box.

उद्योगमंत्री राज्यवर्धन सिंह व रीको अधिकारियो से मिले मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारी

👉 व्यापारियों ने नए उद्योग लगाने हेतु 700 करोड़ का निवेश का दिया प्रस्ताव
👤 Meena Bapna
October 26, 2024

उदयपुर। उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारी उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मिले और उदयपुर मार्बल मंडी में मार्बल उद्योग क्षेत्र के लगभग 400 व्यापारियों का नए उद्योग लगाने के आवेदन पत्र (MOU) व लगभग 700 करोड़ का निवेश हेतु प्रस्ताव दिया।

अध्यक्ष पंकज गंगावत ने बताया की हमने जो प्रस्ताव मंत्रीजी को दिया है वो ऐसे ही हवा में दिया आंकड़ा नहीं है, हमने प्रजेंटेशन प्रस्ताव में तीन सों से अधिक उद्यमियों के नाम, फर्म नाम, संभावित निवेश राशि, मोबाईल नंबर, ईमेल एड्रेस के साथ ही रिक्वायर्ड जमीन की डिटेल्स फर्म की छाप लगवा कर प्रेषित की है। भीलों का बेदला औद्योगिक क्षेत्र “मार्बल जोन” के नाम से प्रस्तावित करने तथा औद्योगिक क्षेत्र का विकास करने के लिए का निवेदन किया। नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए सुखेर के आस पास क्षेत्र में मार्बल इंडस्ट्रीज के लिए जगह देने हेतु कहा गया। इस पर माननीय उद्योग मंत्री ने सकारात्मक पहल करते हुए कहा की बहुत जल्द ही इस समस्या का निदान किया जायेगा।

इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों ने रीको प्रबंधक निदेशक इन्द्रजीत सिंह से मिलकर उदयपुर मार्बल मंडी के रीको क्षेत्र में आ रही समस्या के विषय में चर्चा की एवं औद्योगिक क्षेत्र विस्तार में आ रही रूकावट का तुरंत सक्रियता से समाधान करने का निवेदन किया जिस पर माननीय प्रबंधक निदेशन महोदय ने समाधान करने हेतु आश्वश्त किया। उदयपुर मार्बल औद्योगिक क्षेत्र के सडकों, लाइट, नालों एवं अन्य प्रकार की समस्या के समाधान हेतु भी निवेदन किया, साथ ही सभी पदाधिकारी रिको के उच्च अधिकारियो से मिलकर भी सभी तरह की समस्याओं पर बिन्दुवार चर्चा की।

सचिव नीरज शर्मा ने बताया की सभी पदाधिकारियों ने मिलकर माननीय उद्योग मंत्री एवं रिको MD इन्द्रजीत सिंह का पगड़ी व उपरना पहनाकर स्वागत किया पदाधिकारियों ने मिलकर माननीय उद्योग मंत्री तथा माननीय रिको प्रबंधक निदेशक महोदय जी को उदयपुर पधारने तथा एक बैठक उदयपुर मार्बल एसोसिएशन कार्यालय पर करने का निवेदन किया।

इस दौरान पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राव, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मौर, सह सचिव नरेन्द्र सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष कुलदीप जैन एवं विरमदेव सिंह कृष्णावत उपस्थित थे।

You May Also Like👇

Leave a Comment