उदयपुर। शहर के ख्यातनाम रिकॉर्ड धारी मनोज आंचलिया की रिकॉर्ड फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ गया है। उल्लेखनीय हैं कि भारत की आजादी के इतिहास की अज्ञात घटनाओं तथ्यों और गुमनाम शहीदों की पराक्रम गाथा को 21000 फीट कपड़े पर लिखने वाले उदयपुर के मनोज आंचलिया का नाम प्रिंस रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ जेम्स आफ मुंबई रिकॉर्ड बुक के संपादक यह सर्टिफिकेट जारी किया जिसे महाराणा प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने प्रदान किया।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी गौरीकांत शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। इतने रिकॉर्ड बनाने वालें मनोज आंचलिया ने उदयपुर मेवाड़ का नाम भी रोशन किया है।







