डाइट में ई-कंटेंट निर्माण कार्यशाला: डिजिटल पाठ्य सामग्री का उत्पादन
उदयपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) उदयपुर द्वारा पांच दिवसीय ई-कंटेंट निर्माण कार्यशाला सोमवार को आरंभ की गई, जिसमें डिजिटल पाठ्य सामग्री का निर्माण किया जा रहा है। डाइट के प्रधानाचार्य डीईओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि यह कार्यशाला शैक्षिक प्रौद्योगिकी प्रभाग की प्रमुख बीना कंवर राजपूत के नेतृत्व में चल रही है।
कार्यशाला में शिक्षकों द्वारा कक्षा छठी के लिए विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की पाठ्य सामग्री को दृश्य-श्रव्य रूप में तैयार किया जा रहा है। प्रभाग प्रभारी हरिदत्त शर्मा ने बताया कि इस पाठ्यक्रम में विभिन्न विषयों जैसे वायु, पौधों, विद्युत परिपथ, और भूगोल शामिल हैं।
इस प्रक्रिया में डाइट के लैब असिस्टेंट चिराग सेनानी और आरएससीईआरटी उदयपुर के तकनीकी सहयोग का लाभ उठाया जा रहा है। तैयार की गई ई-कंटेंट को आरएससीईआरटी स्तर पर मूल्यांकन के बाद विभिन्न शैक्षिक पोर्टल व एप के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।







