उदयपुर। राजस्थान के आँगनवाड़ी इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में नाथद्वारा के विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ और राजसमंद की सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने राजसमंद के रेलमगरा और खमनोर क्षेत्रों में 31 नंद घरों का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन मदारा नंद घर में हुआ, जिसमें हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड (एचजेडएल) की टीम के साथ नंद घर की टीम और स्थानीय समुदाय के लोग भी उपस्थित थे।
ये 31 नए नंद घर ग्रामीण समुदायों में पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और महिला सशक्तिकरण की आवश्यकताओं को पूरा करके बड़े बदलाव लाने में योगदान देंगे। ये केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं, जैसे- ई-लर्निंग टूल्स, सौर ऊर्जा और स्वास्थ्य सेवाओं से लैस हैं।







