November 10, 2025 12:28 am

Search
Close this search box.

उदयपुर में जयपुर डिज़ाइन फ़ेस्टिवल का पोस्टर विमोचन

👉 31 से 2 फरवरी तक जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा फेस्टिवल
👤 Mewar Express News
December 27, 2024

उदयपुर। नाइन डॉट्स स्क्वेयर्स का जयपुर में आयोजित होने वाला तीसरा संस्करण जयपुर डिज़ाइन फ़ेस्टिवल शो के पोस्टर का विमोचन उदयपुर में किया गया। फ़ेस्टिवल 31 जनवरी से 2 फरवरी, 2025 तक जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा।

फ़ेस्टिवल के बारे में नाइन डॉट्स स्क्वेयर्स की संस्थापक रितु खंडेलवाल ने कहा कि यह एक तरह से रचनात्मक डिज़ाइन फ़ेस्टिवल है। यह राजस्थान की छुपी हुई प्रतिभाओ को प्रदर्शित करता है और पारंपरिक शिल्प और आधुनिक डिज़ाइन के बीच तालमेल को दर्शता है। हमारा लक्ष्य जयपुर को भारत की डिज़ाइन राजधानी के रूप में स्थापित करना है, और भारत देश के कारीगरों और स्टार्टअप को वैश्विक मंच पर चमकने के लिए सशक्त बनाना है।

जयपुर डिज़ाइन फ़े स्टिवल आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिज़ाइनर, कारीगर, स्टार्टअप और डिज़ाइन और सजावट के बारे में रूचि रखने वाले लोगो के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इसमें राजस्थान और भारत के सभी राज्यों से पारंपरिक शिल्प कौशल और आधुनिक डिज़ाइन के मिश्रण को दर्शाने वाली हस्तनिर्मित वस्तुओं इत्यादि प्रदर्शित होगी। इसमें उदयपुर संभाग के उद्यमी व डिजाइनर्स भी हिंसा लेंगे।

You May Also Like👇

Leave a Comment