November 10, 2025 1:16 am

Search
Close this search box.

सरल संस्था द्वारा बड़ी उंदरी में शीत-सुहाना-सफ़र अभियान के अंतर्गत स्वेटर्स का वितरण

👉 हमारा कुछ नहीं, हम तो मात्र निमित्त है: सिंघवी
👤 Mewar Express News
December 25, 2024

उदयपुर। सरला सिंघवी चैरिटेबल सोसाइटी व सरल ब्लड सेंटर उदयपुर के वर्ष 2024-25 शिक्षा-सेवा में शीत-सुहाना-सफ़र अभियान क्रम-04 में वनांचल आदिवासी क्षेत्र ग्राम बड़ी उँदरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत प्राथमिक कक्षा के सभी छात्र- छात्राओं को 248 स्वेटर्स वितरित किए गए।
विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्था प्रधान संजय लूणावत ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा की दूरभाष संपर्क पर स्वीकृति और मात्र कुछ समय में स्वेटर्स का वितरण सभी के लिए प्रेरणास्पद एव अनुकरणीय है इस हेतु संस्था के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
आयोजन में उपस्थित विशिष्ट अतिथि कवि हृदय अजातशत्रु राव ने राष्ट्रभक्ति की रचनाएँ सुनाई जिसका उपस्थित छात्रों ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर विद्यालय की आदिवासी छात्रा पायल मीना ने अद्भुत नृत्य प्रस्तुत किया जो विद्यालय द्वारा छात्रों को दिए जाने वाले सर्वांगीण विकास शिक्षा का परिचय है।
संस्था संयुक्त सचिव संयम सिंघवी ने बताया कि हमारे प्रेरणा पुंज श्रीमती सरला सिंघवी के जन्म दिवस पर पावन स्मृति रूप आयोजित त्रिदिवसीय सेवा में चौथी कड़ी थी जिसके तहत पिछले तीन दिनों में आयोजित चार कार्यक्रमों द्वारा तीन विद्यालयों में करीब 700 स्वेटर्स और 150 कंबलों एव मिठाई के वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि विगत 16 वर्षों से संस्था द्वारा सरल ब्लड सेंटर उदयपुर शहर में संचालित है साथ में कई स्थानों पर जल सेवा, चिकित्सा सेवा जैसी उत्कृष्ट सेवाओं से सरल- संस्था को समाज में अद्वितीय स्थान पर होने का गौरव प्राप्त है।
संस्था के मानद सचिव डॉ श्याम एस सिंघवी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में बच्चों से ज्ञानवर्धक रोचक वार्ता करते हुए कहा की हमारा कुछ नहीं है हम तो साधन मात्र है समाज से जो हमे मिला है वही हम समाज को लोटा रहे है। उन्होंने कहा की शिक्षा के साथ सह-शिक्षा में यदि छात्र भाग लेता है तब ही उसका सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने नृत्य प्रस्तुति करने वाली छात्रा पायल मीना को प्रेरणा स्वरूप 500/ का नकद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में बड़ी उँदरी की सरपंच अनीता मीणा ने छात्रों को आशीर्वाद दिया।
इस कार्यक्रम में ट्रस्ट परिवार से राहुल जैन, तृप्ता जैन, नितेश डांगी सहित कई स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थित रही।

You May Also Like👇

Leave a Comment