उदयपुर। गीतांजली यूनिवर्सिटी में कोन्वोकेशन – 2024 का आयोजन स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत थे, जिन्होंने विद्यार्थियों को उनके स्नातक जीवन की नई शुरुआत पर शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जे.पी. अग्रवाल और अन्य प्रमुख सदस्यों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कपिल अग्रवाल गीतांजली ग्रुप के वाईस चेयरमैन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके पश्चात् जे.पी. अग्रवाल ने कोन्वोकेशन की औपचारिक शुरुआत की।
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने स्वागत भाषण में गजेन्द्र सिंह शेखावत के प्रभावी नेतृत्व की सराहना की और बताया कि उन्होंने जल जीवन मिशन के महत्व और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की पहुंच को सुरक्षित करने के प्रयासों का उल्लेख किया।
मुख्य अतिथि ने 43 गोल्ड मेडल्स और 844 स्नातकों, पोस्ट ग्रेजुएट्स, और पी.एच.डी. विद्यार्थियों को डिग्रियाँ प्रदान की। इस अवसर पर, दो सम्मानित व्यक्तियों को Honoris Causa की उपाधि से भी नवाजा गया। इसके अतिरिक्त, डॉ. एस.के. लुहाडिया ने एनुअल रिपोर्ट पेश की, जिसमें विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और रिसर्च के क्षेत्रों का विवरण दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में जे.पी. अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य Artificial Intelligence का है और इसके उपयोग में सकारात्मकता महत्वपूर्ण है। उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया और विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उदीची कटारिया द्वारा किया।







