November 10, 2025 1:12 am

Search
Close this search box.

पारस हेल्थ ने एडवांस तकनीक से महिला का ब्रेन ट्यूमर निकाला

👤 Mewar Express News
September 24, 2024

उदयपुर। पारस हेल्थ, उदयपुर ने हाल ही में 57 वर्षीय महिला के ब्रेन की अत्यधिक जटिल सर्जरी की। इससे महिला को नया जीवन मिला। महिला पिछले दो सालों से शरीर के दाहिने हिस्से में कमज़ोरी, सिरदर्द, बोलने में परेशानी और व्यक्तित्व में बदलाव का सामना करना पड़ रहा था। पारस हेल्थ ,उदयपुर के सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ. अमितेंदु शेखर से कंसल्ट करने के बाद उन्हें पता चला कि उनके मस्तिष्क के दोनों हिस्सों के बीच में एक बड़ा ब्रेन ट्यूमर है, जो काफी दबाव और सूजन पैदा कर रही थी। यह ट्यूमर कई महत्वपूर्ण ब्लड वेसेल्स (रक्त वाहिकाओं) को दबा रहा था और उनके मस्तिष्क के बाएं हिस्से को दाएं हिस्से की ओर धकेल रहा था। 7 सेमी x 7 सेमी का बड़ा ट्यूमर मरीज़ के जीवन के लिए बहुत बड़ा खतरा था। पहले भी महिला को कंसल्टेशन में सर्जरी करने की सलाह दी गई थी लेकिन महिला ने मौत, पैरालिसिस या लंबे समय तक कोमा में रहने के डर से सर्जरी में देरी की थी। हालाँकि डॉ शेखर और उनकी टीम ने ट्यूमर को हटाने के लिए एक अत्याधुनिक और न्यूनतम इनवेसिव दृष्टिकोण यानी बहुत कम चीरफाड़ के दृष्टिकोण का उपयोग किया।

कैविट्रोनिक अल्ट्रासोनिक सर्जिकल एस्पिरेटर (CUSA) जैसी एडवांस्ड तकनीक का उपयोग करके ट्यूमर के ऊतकों को लिक्यूफाइज (तरलीकृत) करके टीम ने सफलतापूर्वक पूरे ट्यूमर को निकाल दिया। CUSA डिवाइस के द्वारा ट्यूमर के ऊतकों को तोड़ने के लिए अल्ट्रासोनिक फ्रीक्वेंसी का उपयोग किया जाता है, जिससे आस-पास के हिस्सों को नुकसान पहुँचाए बिना प्रिसाइज रिमूवल संभव हो जाता है। इस तकनीक ने हाई-मैग्निफिकेशन ऑपरेटिव माइक्रोस्कोपी के साथ मिलकर मरीज़ को न्यूनतम खतरे के साथ ट्यूमर को पूरी तरह से निकालने में सक्षम बनाया।

महिला मरीज़ में सर्जरी के बाद काफी सुधार देखने को मिला और सर्जरी के सिर्फ़ सात दिन बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

You May Also Like👇

Leave a Comment