November 10, 2025 12:36 am

Search
Close this search box.

श्री भक्तामरजी वाचन प्रतियोगिता 29 को 

👉 100 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे
👤 Mewar Express News
September 26, 2024

उदयपुर। पिछले 30 वर्षों से योग एवं रेकी के क्षेत्र में सेवारत भगवान महावीर योग एवं रेकी संस्थान द्वारा आगामी 29 सितम्बर को विज्ञान समिति, अशोकनगर में भक्तामरजी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

संस्थान के चेयरमेन रेकी ग्रांड मास्टर महावीर प्रसाद जैन ने बताया की आयोजन में विशिष्ठ अतिथि आरएमवी की कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ पुष्पा कोठारी, मुख्य अतिथि समाजसेवी देवेंद्र छाप्या, आई आई टी खड़गपुर के विधार्थी सिद्धार्थ गाँधी एवं डॉ ज्योति बाबू जैन निर्णायक जज विभागाध्यक्ष, सुखाड़िया विश्वविद्यालय इत्यादि के व्याख्यान और उद्बोधन होंगे।

संस्थान अध्यक्ष बेला जैन ने बताया की प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे है, इसका उद्देश्य भक्तामर और जिन वाणी के प्रति अवेयरनेस लाना है।

महासचिव स्वाति गाँधी ने बताया की आयोजन में शिवानी, कृष्णा थिरानी, प्रियल गाँधी, आर्यन जैन शनाया जैन अमेरिका आदि का विशेष सहयोग रहेगा।

You May Also Like👇

Leave a Comment