November 10, 2025 12:09 am

Search
Close this search box.

आधुनिक तकनीक से राजस्थान के अग्रणी बैंक की गिनती में लाने का हो प्रयास: जोशी

👉 47 लाख आयकर के पश्चात शुद्व लाभ 135 लाख
👉 बेंक की वार्षिक आमसभा सम्पन्न
👤 Mewar Express News
September 27, 2024

उदयपुर। दी राजसमन्द अरबन को-आपरेटिव बैंक लि., राजसमन्द की वर्ष 2023-24 की 27 वीं वार्षिक आमसभा विश्वास संस्थान उदयपुर में बैंक के प्रर्वतक अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माननीय डाॅ. सी.पी. जोशी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। आमसभा में बैंक के अध्यक्ष शेखर कुमार द्वारा बैंक का वर्ष 2023-24 का वार्षिक प्रतिवेदन सभा में उपस्थित सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया एवं बैंक का सकल लाभ 183.39 लाख रुपये एवं आयकर 47.68 लाख रुपये के पश्चात शुद्व लाभ 135.71 लाख रुपये रहा है । बैंक की सफलता के लिये अंशधारकों, समस्त ग्राहकों एवं बैंक के कर्मचारियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.आर. विश्नोई ने आमसभा में उपस्थित सदस्यों के समक्ष बैंक के आर्थिक क्रिया कलापों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया ।

बैंक के प्रवर्तक अध्यक्ष डाॅ.सी.पी. जोशी द्वारा आमसभा में उपस्थित सदस्यों के समक्ष बैंक स्थापना से आज तक की प्रगति पर सन्तोष व्यक्त करते हुए बैंक की उत्तरोतर प्रगति के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की एवं बैंक को आधुनिक तकनीक से जोड राजस्थान के अग्रणी बैंक की गिनती में लाने हेतु निदेशक मण्डल एवं स्टाॅफ को प्रेरित किया। आमसभा में बैंक के पूर्व अध्यक्ष हरिसिंह राठौड, स्वयंभू शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष अरूण कुमार पितलिया, उमाकान्त शर्मा, डाॅ.जे.के. छापरवाल, पूर्व निदेशक देवकीनन्दन गुर्जर एवं कार्यरत निदेशक मण्डल इत्यादि उपस्थित थे । महाप्रबन्धक हरिकृष्ण त्रिपाठी द्वारा उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया। आमसभा का संचालन मधुसुदन जोशी द्वारा किया।

You May Also Like👇

Leave a Comment