November 10, 2025 12:29 am

Search
Close this search box.

आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस पर संगोष्ठी आयोजित

👤 Mewar Express News
September 29, 2024

उदयपुर। सांई तिरूपति विश्वविद्यालय में पिम्स इंस्टिट्यूट ऑफ कम्प्युटर साईसेंस द्वारा आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस पर फेकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के सभी संघटक महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों तथा फेकल्टी ने भाग लिया।

मुख्य व्यक्ता डॉ. अवनीश खरे ने चिकित्सा एवं पैरामेडिक़ल क्षेत्र में आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस की संभावना, उपयोगिता, महत्व, प्रभाव, फायदे तथा चुनौतियों पर व्याख्यान दिया। कुलपति प्रो. डॉ. प्रशान्त नाहर ने विश्वविद्यालय की समस्त फेकल्टी को चिकित्सा विज्ञान तथा इससे जुडे फार्मेसी, नर्सिंग, पैरामेडिक़ल, फिजीओथेरपी आदि क्षेत्रों मे तेजी से हो रहे विकास तथा ए.आई. जैसी नवीन तकनीकों को अपनाते हुए रोगों की जाँच, निदान व उपचार को और अधिक सुगम व सटीक बनाने का आह्वान किया। प्रारंभ मे अतिथियों यथा डॉ. चन्द्रा माथुर, डॉ. सुरेश गोयल, डॉ. खेमचन्द गुप्ता, डॉ. विजयसिंह रावत, डॉ. मोहम्मद यूनुस ने दीप प्रज्वलन किया। पिम्स की डायरेक्टर डॉ. रिमझिम गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा देवर्षि मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन ज्योति कटारिया व दीपक सिंदल ने किया।

You May Also Like👇

Leave a Comment