उदयपुर। निवेश आकर्षित करने की संभावनाएं तलाशने और आगामी 22 अक्टूबर को प्रस्तावित डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टमेंट समिट के संदर्भ में विभिन्न इंडस्ट्री विशेषज्ञों से रायशुमारी के उद्देश्य से बुधवार को उदयपुर में प्री इंवेस्टर्स समिट बैठक का आयोजन किया गया। उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स से जुड़े विभिन्न उद्योगों एवं संस्थानों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित प्री इन्वेस्टर्स समिट बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि आने वाला समय उद्योग जगत की प्रगति का है।आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है, राजस्थान समेत पूरे देश में उद्योग जगत की प्रगति की प्रचुर संभावनाएं हैं। अन्य कई विकसित देशों की तुलना में हमारे देश की कर प्रणाली बहुत बेहतर है, हमें इन स्थितियों का फायदा उठाते हुए निवेश की संभावनाओं को साकार करना चाहिए।
सरकार उद्योगों की प्रगति हेतु गंभीर:
कलक्टर पोसवाल ने कहा कि समिट के माध्यम से राज्य सरकार का उद्देश्य निवेश और उद्योगों हेतु बेहतर माहौल तैयार करना है। पूर्व के समय आयोजित हुई निवेश समिट मुकाबले इस दौर में आयोजित हो रही समिट में काफी हद तक सकारात्मक बदलाव हुआ है। आज के समय में भूमि की उपलब्धता उद्योग जगत हेतु बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास रीको एवं राजस्व विभाग के माध्यम से उद्योगों को आवश्यकतानुसार जमीन उपलब्ध करवाना है। राज्य सरकार द्वारा उद्योग स्थापित करने हेतु इन दिनों कई प्रकार की सहूलियतें भी दी गई हैं। सरकार उद्योगों की प्रगति को लेकर गंभीर विचार कर रही है क्योंकि इसका सीधा असर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।
250 करोड़ के अटल इनोवेशन हब से मिलेगा आईटी इंडस्ट्री को प्रोत्साहन:
कलक्टर ने कहा कि प्रदेश की बिजली की समस्या महज 4 से 6 वर्षों की है उसके बाद हमारे पास अधिशेष बिजली उपलब्ध रहेगी। हमें चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाली समिट में अधिक से अधिक एमओयू हो। उन्होंने राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत उदयपुर में 250 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अटल इनोवेशन हब से आईटी इंडस्ट्री को मिलने वाले प्रोत्साहन की बात कही। इस मौके पर इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमियों तथा विशेषज्ञों ने समिट को लेकर अपने सुझाव भी दिए।
समिट के माध्यम से राजस्थान की आर्थिक स्थिति होगी सुदृढ़: लुणावत
बैठक में स्वागत उद्बोधन देते हुए यूसीसीआई के अध्यक्ष एमएल लुणावत ने कहा कि समिट के माध्यम से राजस्थान की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का ठोस प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। राज्य के उद्योगों को बिजली की कमी का सामना नहीं करना पड़े तथा सरकार स्तर पर उद्योगों को प्रोत्साहित करने वाली नीतियां बनेगी तो निश्चित रूप से पूरे राज्य में भारी निवेश आएंगे और इससे विदेशी निवेश भी आकर्षित होगा। बैठक को जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा तथा रीको के डीजीएम अजय पण्डया ने भी संबोधित किया।







