November 10, 2025 12:07 am

Search
Close this search box.

रोबोटिक घुटना सर्जरी का माइलस्टोन बनाने वाले डॉ. आशीष सिंघल सम्मानित

👤 Mewar Express News
November 14, 2024

उदयपुरः पारस हेल्थ उदयपुर ने 100 से अधिक सफल रोबोटिक घुटना सर्जरी की उपलब्धि के मौके पर वरिष्ठ सर्जन डॉ. आशीष सिंघल को सम्मानित किया। उनकी इस उपलब्धि ने न्यूनतम इनवेसिव और सटीक सर्जरी से मरीजों को तेजी से रिकवरी में मदद पहुंचाई है।

इस कार्यक्रम में एंटी करप्शन ब्यूरो के DIG राजेंद्र प्रसाद गोयल, उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश चंद मीना, महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान के अध्यक्ष भंवर सेठ और कुमावत वरिष्ठ नागरिक ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिशंकर कुमावत समेत कई सम्मानित अतिथि मौजूद रहे।

डॉ. आशीष सिंघल के अनुसार, रोबोटिक तकनीक से घुटना सर्जरी अधिक सटीक, कम दर्दनाक और तेजी से रिकवरी में सहायक होती है। यह तकनीक सर्जन को इंप्लांट्स को बेहतर ढंग से एलाइन करने में मदद करती है, जिससे मरीजों को कम दर्द और जल्दी स्वस्थ होने का लाभ मिलता है। डॉ. सिंघल ने कहा, “हमारा उद्देश्य मरीजों को कस्टमाइज्ड और प्रभावी इलाज देकर लंबे समय तक बेहतर परिणाम देना है।”

कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने पारस हेल्थ उदयपुर की पहल की सराहना की। डॉ. महेश चंद मीना ने कहा, “आर्थोपेडिक देखभाल में पारस हेल्थ का नवाचार और मरीजों की गतिशीलता व स्वतंत्रता को बेहतर बनाने का समर्पण प्रशंसनीय है।”

अपने विचार व्यक्त करते हुए पारस हेल्थ उदयपुर के फेसिलिटी डायरेक्टर डॉ एबेल जॉर्ज ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा, “हमारा मिशन ऐसी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है जो मरीज़ की भलाई और लॉन्गटर्म रिकवरी को प्राथमिकता देता हो। इस मामले में डॉ. सिंघल का काम हमारे मिशन को नए आयाम पर पहुंचाता है। हमें उम्मीद है कि हम सुलभ तथा हाइ क्वॉलिटी वाली देखभाल में नए रिकॉर्ड हासिल करना जारी रखेंगे।”

You May Also Like👇

Leave a Comment