उदयपुर। उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष एम.एल. लूणावत, सदस्य आर आर हरलालका, हितांशु कौशल एवं राजसमंद एसोसिएशन से नानालाल सारदुल ने राजस्थान सरकार के खनन एवं भूविज्ञान विभाग के अतिरिक्त निदेशक (पर्यावरण एवं विकास) दीपक तंवर से शिष्टाचार भेंट की। यूसीसीआई के प्रतिनिधिमण्डल ने जिलास्तरीय पर्यावरण अनुमति से सम्बन्धित प्रकरण में सकारात्मक भूमिका तथा सक्रिय एवं उत्कृष्ट प्रयासों के लिए तंवर को आभार ज्ञापित किया।
अध्यक्ष लूणावत ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों को प्रभावी रुप से कार्यान्वित करने के लिए तंवर ने जिस प्रकार सरकार की ओर से नेतृत्व किया तथा राज्य सरकार की ओर से पर्यावरण अनुमति प्रदान करने की प्रक्रिया में सक्रियता दिखाई, वह प्रशंसनीय है।
राज्य सरकार द्वारा देश के शीर्ष वकीलों को नियुक्त करते हुए उच्चतम न्यायालय में प्रभावशाली ढंग से यह प्रकरण प्रस्तुत किये जाने की यूसीसीआई प्रतिनिधिमण्डल ने सराहना की।
यूसीसीआई की माईनिंग कमेटी के सदस्य हितांशु कौशल ने अवगत कराया कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में जारी अपने आदेश में यह निर्देश दिया है कि एसईआईएए के माध्यम से पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया 31 मार्च 2025 तक पूरी की जाए। इसके साथ ही जिन पट्टाधारकों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उन पट्टाधारकों को तीन सप्ताह के भीतर आवेदन करने का समय दिया गया है। उच्चतम न्यायालय ने यह निर्देश भी दिया है कि जिन राज्यों में एसईआईएए का गठन नहीं हुआ है, वहां इसे छह सप्ताह के भीतर पूरा किया जाए।
अध्यक्ष एम.एल. लूणावत ने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो यूसीसीआई का प्रतिनिधिमण्डल खनन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और मुख्यमंत्री से भी भेंट कर वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे ताकि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का सुचारू और समयबद्ध पालन सुनिश्चित हो सके।
यूसीसीआई की माईनिंग कमेटी के सदस्य ने अवगत कराया कि यूसीसीआई की ओर से उन सभी खनिज पट्टाधारकों से यह अपील की गई है कि यदि किसी कारणवश वे अभी तक पर्यावरण मंजूरी के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं तो वे जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
यूसीसीआई की माईनिंग कमेटी के आर. आर. हरलालका ने बताया कि शिष्टाचार भेंट के दौरान प्रतिनिधिमण्डल द्वारा तंवर के प्रयासों की विशेष रूप से सराहना करते हुए धन्यवाद दिया जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को अत्यन्त कुशलता और समर्पण के साथ पूर्ण किया।







