November 10, 2025 12:14 am

Search
Close this search box.

एमबी चिकित्सालय में वर्ल्ड रिमेम्बरेंस डे पर सड़क सुरक्षा जागरूकता आयोजन

👤 Mewar Express News
November 17, 2024

उदयपुर। उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में रविवार को वर्ल्ड रिमेम्बरेंस डे पर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।

अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में कार्यरत चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ़ आदि को उनके योगदान के लिए पुष्प देकर धन्यवाद दिया एवं उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की सराहना की गई।

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को फल प्रदान कर उनके लिए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ भविष्य में उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूकता एवं सतर्कता बरतने की सलाह भी दी गई।

इस दौरान किसी सड़क दुर्घटना में उत्पन्न होने वाली आपात स्थिति में विशेष योगदान देने वाले एम्बुलेंस के ड्राइवरों से भी वार्ता की गई उन्हें अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया। इन ड्राइवरों के साथ चर्चा करते हुए उन्हें इस महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी के कार्य में महत्वपूर्ण घटक होने का एहसास करवाते हुए उन्हें भविष्य में और भी अधिक संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के संबंध में संदेश दिया।

You May Also Like👇

Leave a Comment