November 10, 2025 12:34 am

Search
Close this search box.

अर्बन स्क्वायर मॉल में खुला मनभावन वेजिटेरियन आऊटलेट

👤 Mewar Express News
December 5, 2024

उदयपुर। वेजिटेरियन थाली ब्रांड मनभावन ने अपना पहला आउटलेट उदयपुर के अर्बन स्क्वायर मॉल में शुरू किया है। मॉल के दूसरे फ्लोर पर फूड कोर्ट के पास स्थित यह आउटलेट 68 लोगों के बैठने की सुविधा के साथ तैयार किया गया है। यहां का माहौल ऐसा है कि परिवार और दोस्त आराम से बैठकर स्वादिष्ट खाने का आनंद ले सकते हैं।

मनभावन के आने से मॉल में खाने-पीने के विकल्प और भी बेहतर हो गए हैं। केएफसी, पिज्जा हट, मैकडॉनल्ड्स और सबवे जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़कर इस आउटलेट ने खाने के शौकीनों को और अधिक आकर्षित किया है। मॉल में मनोरंजन के लिए आईनॉक्स पीवीआर, एलईडी गेम ज़ोन और जस्ट जंपिन जैसी सुविधाएं भी हैं, जो इसे हर उम्र के लोगों के लिए एक खास जगह बनाती हैं।

भूमिका ग्रुप के सीएमडी उद्धव पोद्दार ने इस मौके पर कहा, “हम मनभावन को अर्बन स्क्वायर मॉल में शामिल कर बेहद खुश हैं। इसकी वेजिटेरियन थाली और शानदार माहौल से हमारे विजिटर्स को एक अलग और यादगार अनुभव मिलेगा। हमारा उद्देश्य है कि यहां आने वाले हर व्यक्ति को स्वाद और आराम का बेहतरीन अनुभव मिले।

You May Also Like👇

Leave a Comment